लुधियाना में आंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने के खिलाफ प्रदर्शन का बताकर सालों पुराना Video वायरल

Must Read

पंजाब के अमृतसर जिले में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर हुए हमले के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन हुए हैं. इस बीच कथित तौर पर लुधियाना में उतरे जनसैलाब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. थोड़ी ऊंचाई से बनाए गए इस वीडियो में सड़क पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई दिखाई दे रही है, जो नीले झंडे लेकर खड़ी है. 

वीडियो शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा, “किसी जातिवादी युवक ने बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ दिया था उसके विरोध में पूरा  लुधियाना (पंजाब) बन्द है. ये लोग क्यों भूल जाते हैं कि हम मानते बुद्ध को है तो मानते सम्राट अशोक को भी है. जय भीम.” 

लुधियाना में आंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने के खिलाफ प्रदर्शन का बताकर सालों पुराना Video वायरल

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये लुधियाना का नहीं बल्कि महाराष्ट्र के छत्रपती संभाजीनगर में हुए सालों पहले हुए प्रदर्शन का वीडियो है. 

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें 26 दिसंबर, 2018 का एक यूट्यूब वीडियो मिला. ये वायरल हो रहे वीडियो का लंबा वर्जन है. इतना तो यहीं साफ हो जाता है कि वायरल वीडियो सालों पुराना है. यहां इसे औरंगाबाद (अब छत्रपती संभाजीनगर) का बताया गया है. 

 

इस वीडियो में शिवाजी महाराज की मूर्ति मौजूद है. संभाजीनगर में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति क्रांति चौक में लगी हुई है. उसकी तस्वीर वायरल वीडियो में भी देखी जा सकती है. इससे साफ होता है कि वायरल हो रहा वीडियो क्रांति चौक, छत्रपती संभाजीनगर का है.

लुधियाना में आंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने के खिलाफ प्रदर्शन का बताकर सालों पुराना Video वायरल

साल 2018 में आंबेडकर जयंती या विरोध प्रदर्शनों के दौरान कई बार क्रांति चौक पर लोगों की भारी भीड़ नीले झंडे लेकर जुटी थी. इसलिए   यहां ये कह पाना मुश्किल है कि वायरल वीडियो किस तारीख का है.

गौरतलब है कि 26 जनवरी को अमृतसर की हेरिटेज स्ट्रीट में आंबेडकर की प्रतिमा पर हमले को  लेकर मोगा, होशियारपुर, जालंधर, लुधियाना, और फगवाड़ा सहित कई शहरों में दुकानें बंद रहीं और सड़कों पर प्रदर्शन हुआ. लेकिन, वायरल वीडियो पंजाब में हुए इन प्रदर्शनों का नहीं है.  

[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट Shakti Collective के पार्ट के तहत पहले AAJ TAK पर छपी थी. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.]

fact check, hindi factt check, hindi news, fake news expose, hindi fake news expose. fake news exposed, oxbig news, oxbig hindi news, oxbig, latest news today, hindi news today, hindi, oxbig news today

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -