CLAIM मॉरीशस में लोगों ने ‘महंगाई डायन खाए जात है’ गीत गाकर पीएम मोदी की चुटकी ली. |
FACT CHECK बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. मूल वीडियो में लोग ढोल मंजीरे के साथ भोजपुरी लोकगीत ‘गीत-गवई’ गा रहे थे जिसके बोल थे, ‘स्वागत है, मोदी जी को हम स्वागत करते हैं.’ |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मॉरीशस यात्रा के दौरान उनके स्वागत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें कुछ लोग ढोल- मंजीरे के साथ फिल्म पीपली लाइव का गीत ‘महंगाई डायन खाए जात है’ गाते सुनाई दे रहे हैं.
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. मूल वीडियो में लोग ढोल मंजीरे के साथ एक भोजपुरी लोकगीत गीत-गवई गा रहे थे. इसके बोल थे, ‘स्वागत है, मोदी जी को हम स्वागत करते हैं. धन्य है, धन्य है, देश हमारा हो… मोदी जी पधारे हैं. जन्मों का नाता है. जय मॉरीशस बोलो, जय भारत.’
फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘मोदी के मॉरीशस दौरे में भी महंगाई डायन का डंका बजा. अब बताओ, ऐसे भी कोई बेइज्जत करता है भला?’
इस वीडियो को सबसे पहले एक्स पर NetaFlixIndia नाम के एक पैरोडी अकाउंट ने शेयर किया था.
मॉरीशस में भी महंगाई डायन की धूम😂 pic.twitter.com/eoqXzlwHSf
— NETAFLIX (@NetaFlixIndia) March 11, 2025
फैक्ट चेक
हमने देखा कि एक्स पर इस वीडियो को शेयर करने वाले NetaFlixIndia अकाउंट ने एक यूजर को रिप्लाई में बताया कि यह वीडियो एडिटेड है.
इसके बाद बूम ने वीडियो की पड़ताल के लिए पीएम मोदी की मॉरीशस यात्रा के बारे में गूगल पर संबंधित कीवर्ड से सर्च किया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 और 12 मार्च 2025 को मॉरीशस की दो दिवसीय राजकीय यात्रा की थी. मॉरीशस में भारतीय मूल के लोगों ने पारंपरिक भोजपुरी लोकगीत ‘गीत-गवई’ गाकर पीएम मोदी का स्वागत किया. यह गीत विशेष रूप से शादी-विवाह और शुभ अवसरों पर गाया जाता है, जिसमें ढोलक, मंजीरा, हारमोनियम, खंजरी और झांझ जैसे वाद्ययंत्रों का प्रयोग होता है.
पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर 11 मार्च 2025 को एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में लोग ढोल मंजीरे के साथ गीत गा रहे थे, ‘स्वागत है, मोदी जी को हम स्वागत करते हैं. धन्य है, धन्य है, देश हमारा हो… मोदी जी पधारे हैं. जन्मों का नाता है. जय मॉरीशस बोलो, जय भारत.’
पीएम मोदी ने कैप्शन में लिखा, ‘मॉरीशस में यादगार स्वागत. यहां का गहरा सांस्कृतिक जुड़ाव खासकर गीत-गवई प्रस्तुति में झलकता है. यह प्रशंसनीय है कि भोजपुरी जैसी समृद्ध भाषा मॉरीशस की संस्कृति में आज भी जीवंत बनी हुई है.
Memorable welcome in Mauritius. One of the highlights was the deep rooted cultural connect, seen in the Geet-Gawai performance. It’s commendable how the great Bhojpuri language thrives in the culture of Mauritius. pic.twitter.com/ou7YJMYoN8
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2025
न्यूज एजेंसी एएनआई और कई अन्य न्यूज चैनल ने भी यह वीडियो शेयर किया था.
पीएम मोदी को मिला मॉरीशस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, भारत और मॉरीशस ने व्यापार, समुद्री सुरक्षा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान और अन्य कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किए. प्रधानमंत्री मोदी को मॉरीशस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ से भी सम्मानित किया गया.
[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट Shakti Collective के पार्ट के तहत पहले BOOM पर छपी थी. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.]
fact check, hindi factt check, hindi news, fake news expose, hindi fake news expose. fake news exposed, oxbig news, oxbig hindi news, oxbig, latest news today, hindi news today, hindi, oxbig news today
English News