नई दिल्ली (विश्वास न्यूज). दिल्ली में भरतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने के बाद यमुना की सफाई को लेकर काफी चर्चा हो रही है. इससे जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कुछ युवक और युवतियों को यमुना की सफाई करते हुए देखा जा सकता है. कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद यमुना की सफाई शुरू हो गई है. इसके लिए यूजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को धन्यवाद दे रहे हैं.
विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि यमुना की सफाई का वायरल वीडियो दिसबंर 2024 का है, जबकि दिल्ली में रेखा गुप्ता ने 20 फरवरी को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. यमुना की सफाई करने वाला ग्रुप किसी राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ नहीं है.
वायरल पोस्ट
एक्स यूजर Yati Sharma ने 22 फरवरी 2025 को इस वीडियो को पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा,
“यमुना मैया की सफाई
धन्यवाद मोदी जी धन्यवाद रेखा गुप्ता जी“
पड़ताल
वायरल दावे की जांच के लिए हमने वीडियो का कीफ्रेम निकालकर उसे गूगल लेंस से सर्च किया. इंस्टाग्राम यूजर earthworri ने 29 दिसंबर 2024 को इस वीडियो को पोस्ट किया है.

इस अकांउट के अन्य वीडियो में कालिंदी कुंज घाट, दिल्ली में यमुना की सफाई के अन्य वीडियो भी देखे जा सकते हैं.
एक्स यूजर Yati Sharma की पोस्ट पर एक्स हैंडल Earth Warrior ने 22 फरवरी 2025 को जवाब देते हुए जानकारी दी कि यह वीडियो उनकी टीम का है और 2024 का है. वे किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े हुए नहीं हैं और पिछले पांच साल से दिल्ली के कालिंदी कुंज घाट पर यमुना की सफाई का अभियान चला रहे हैं.

20 फरवरी को दैनिक जागरण की वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार, भाजपा की रेखा गुप्ता ने रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ में प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविन्द्र इंद्रराज सिंह, कपिल मिश्रा और डॉ. पंकज कुमार सिंह ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप शपथ ली.

22 फरवरी 2025 को अमर उजाला की वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक, नई सरकार बनने के बाद शुरुआती तौर पर मशीनों से कचरे की सफाई का काम शुरू हो गया है. हाल में उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर यमुना की सफाई के लिए मशीनों को लगाया गया है.

इस बारे में हमने अर्थ वारियर ग्रुप के सदस्य सचिन से संपर्क किया. उनका कहना है कि यह वीडियो दिल्ली में भाजपा सरकार बनने से पहले का है. वह किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े हुए नहीं हैं और न ही यह कोई एनजीओ है। वह करीब पांच साल से अभियान से जुड़े हुए हैं.
पुराने वीडियो को शेयर करने वाली यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया. एक विचारधारा से प्रभावित यूजर के एक लाख 14 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं.
निष्कर्ष: अर्थ वॉरियर ग्रुप के सदस्यों ने दिसंबर 2024 में यमुना की सफाई का कार्य किया था. उस वीडियो को दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद का बताकर वायरल किया जा रहा है.
[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट Shakti Collective के पार्ट के तहत पहले vishvasnews पर छपी थी. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.]
fact check, hindi factt check, hindi news, fake news expose, hindi fake news expose. fake news exposed, oxbig news, oxbig hindi news, oxbig, latest news today, hindi news today, hindi, oxbig news today
English News