दिल्ली चुनाव के बाद का नहीं है ये झाड़ू की तीलियां उड़ाते हुए लोगों का वीडियो

Must Read

दिल्ली विधानसभा चुनाव में शिकस्त के बाद आम आदमी पार्टी ने 11 फरवरी 2025 को दिल्ली में आप नेताओं की बैठक बुलाई थी. पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब के कई विधायकों के साथ इस बैठक में शामिल हुए थे. इसके बाद बीजेपी ने और कांग्रेस कयास लगा रही है कि पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की सरकार जल्दी ही गिरने वाली है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब में विपक्ष के नेता प्रताप बाजप ने तो ये तक कह दिया कि आप के 30 विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं.

इस बीच सड़क पर झाड़ू की तीलियां लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. वीडियो में पगड़ी बंधे लोग सींक वाली झाड़ू पकड़ कर ढोल की आवाज पर नाचे हैं और उनकी तीलियां हवा में उड़ा रहे हैं.

वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा- लगता है कि लोग खुजलीवाल के तेरहवीं करके ही दम लेंगे, दिल्ली में जीत के बाद पंजाब में भी झाड़ू की तीली उड़ने लगी है. वायरल पोस्ट का अकर्वाइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद का नहीं, बल्कि दिसंबर 2024 का है.

कैसे पता लगाई सच्चाई ?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये 21 दिसंबर, 2024 के एक फेसबुक पोस्ट में मिला. इसके कैप्शन मैं बताया गया कि लोग वरुण शर्मा की जीत का जश्न मना रहे थे.

कीवर्ड सर्च की मदद से हमें इस बारे में छुपी कुछ खबरें भी मिली. दिसम्बर 2024 में पंजाब की पांच नगर निगमों और 44 नगर परिषदों में चुनाव हुए थे. इसमें नगर काउंसिल गुरदासपुर के वार्ड नंबर 16 से कांग्रेस नेता वरुण शर्मा ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरदीप सिंह बेदी को 22 मतों से हरा दिया था.

हमें 21 दिसंबर 2024 के और भी कई वीडियो मिले, जिसमें लोग सड़कों पर कांग्रेस की जीत का जश्न मनाते दिखाई दे  रहे हैं. हमें फेसबुक पर इस जश्न का एक लाइवस्ट्रीम वीडियो भी मिला, जिसमें करीब 24 मिनट के आसपास वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है. ये वीडियो एक अलग एंगल से शूट हुआ है. 

बता दें कि दिल्ली चुनाव के बाद विनती जोशी समेत बीजेपी के नेताओं ने वाकई पंजाब की सड़कों पर उतर कर हवा में झाड़ू की तीलियां उड़ाते हुए जश्न मनाया था. वायरल हो रहा वीडियो 2024 का है.

[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट Shakti Collective के पार्ट के तहत पहले AAJTAK पर छपी थी. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं]

fact check, hindi factt check, hindi news, fake news expose, hindi fake news expose. fake news exposed, oxbig news, oxbig hindi news, oxbig, latest news today, hindi news today, hindi, oxbig news today

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -