यूनियन कार्बाइड कचरे के विरोध में हुए प्रदर्शन को सपा नेता का प्रदर्शन बताकर किया गया शेयर

Must Read

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज). समाजवादी पार्टी (सपा) नेताओं के प्रदर्शन का बताकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें प्रदर्शन के दौरान दो लोगों को आत्मदाह की कोशिश करते देखा जा सकता है. कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो समाजवादी पार्टी के नेताओं के प्रदर्शन का है.

विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड कचरे के विरोध में हुए प्रदर्शन का है. उस दौरान घायल हुए राजकुमार रघुवंशी और राज पटेल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े हुए हैं. इस प्रदर्शन का सपा से कोई संबंध नहीं है.

एक्स यूजर Jitendra pratap singh ने 9 मार्च 2025 को वीडियो पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए इसे सपा नेताओं के प्रदर्शन का बताया.

फेसबुक यूजर Shailendra Nath Vishwakarma ने भी इस वीडियो को शेयर (आर्काइव लिंक) करते हुए​ लिखा,

समाजवादी पार्टी के नेताजी आज भी खोज रहे हैं कि वह कौन समाजवादी लफंडर था जो चुपके से लाइटर जलाया और भाग

पड़ताल

एक्स यूजर Jitendra pratap singh की पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट कर इस वीडियो को मध्य प्रदेश के पीथमपुर में यूनियन काबाईड के जहरीले कचरे के विरोध में हुए प्रदर्शन का बताया.

इस आधार पर कीवर्ड से सर्च करने पर 3 जनवरी 2025 को एनडीटीवी एमपीसीजी की वेबसाइट पर इससे संबंधित खबर छपी है. इसमें वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट को भी देखा जा सकता है. खबर के अनुसार, मध्य प्रदेश के पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड कॉरपोरेशन के कचरे को जलाने के विरोध में प्रदर्शन हो रहा है. नाराज लोगों ने बस स्टैंड क्षेत्र को आधे घंटे तक ब्लॉक कर दिया. लोगों ने रामकी एनवायरो इंडस्ट्रीज (जहां कचरा रखा गया है) की ओर जाने की कोशिश की तो पुलिस ने रोक दिया. पीथमपुर के मेन चौराहे पर प्रदर्शन के दौरान राजकुमार रघुवंशी ने पेट्रोल छिड़क लिया, तभी भीड़ में किसी ने तीली सुलगा दी, जिससे वह आग की चपेट में आ गए. इससे उनके साथ खड़े राज पटेल भी झुलस गए. दोनों घायलों को इंदौर में चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

vishvasnews

नईदुनिया की वेबसाइट पर 3 जनवरी को छपी खबर में भी यह खबर देखी जा सकती है. हालांकि, दोनों खबरों में इसको सपा नेताओं का प्रदर्शन नहीं बताया गया है.

vishvasnews

आजतक की वेबसाइट पर 3 जनवरी को छपी रिपोर्ट के मुताबिक, भेापाल में 2-3 दिसंबर 1984 की दरमियानी रात को यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से जहरीली गैस मिथाइल आइसोसाइनेट का रिसाव हुआ था. इससे पांच हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी और हजारों अपंग हो गए थे. गैस कांड के 40 साल बाद इस कारखाने का 337 टन जहरीला कचरा पीथमपुर में पहुंचा दिया गया. स्थानीय नागरिक समूहों ने इस कचरे को पीथमपुर में नष्ट नहीं किए गए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू किया है.

vishvasnews

इंस्टाग्राम यूजर mr.harikeshdwivedi की प्रोफाइल पर 3 जनवरी को इस घटना का दूसरा वीडियो पोस्ट किया गया है,जिसमें रघुवंशी और पटेल को पुलिस की गाड़ी में बैठते हुए देखा जा सकता है.

vishvasnews

धार की सांसद सावित्री ठाकुर से जुड़े डॉ. हेमंत पटेल के फेसबुक अकाउंट से 4 जनवरी को दैनिक भास्कर अखबार की खबर शेयर की गई है. इसमें रघुवंशी और पटेल को अपना साथी बताते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई. प्रोफाइल के अनुसार, हेमंत पटेल भाजपा से जुड़े हुए हैं.

vishvasnews

रघुवंशी की इंस्टाग्राम प्रोफाइल से 24 जनवरी को पोस्ट की गई है. इसके अनुसार, वह एक लाख पोस्ट कार्ड अभियान के तहत राष्ट्रपति के नाम पर पोस्ट कार्ड भेज रहे हैं. इसमें पीथमपुर में चल रहे आंदोलन का जिक्र किया गया है.

vishvasnews

फेसबुक पर भी रघुवंशी की प्रोफाइल को देखा जा सकता है. इससे पता चलता है कि वह भाजपा से जुड़े हुए हैं.

vishvasnews

इसकी पु​ष्टि के लिए हमने पीथमपुर के प्रदर्शन को कवर करने वाले स्थानीय पत्रकार हरिकेश द्विवेदी से संपर्क किया. उनका कहना है, रघुवंशी और पटेल भाजपा से जुड़े हुए हैं. उनका सपा से कोई संबंध नहीं है.

उन्होंने हमारे साथ राज पटेल की फेसबुक प्रोफाइल भी शेयर की. इससे पता चलता है कि वह भाजपा समर्थक हैं.

पीथमपुर में स्थानीय संगठनों के प्रदर्शन के वीडियो को सपा नेताओं का बातकर शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया. ए​क विचारधारा से प्रभावित यूजर के 99 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं.

निष्कर्ष: मध्य प्रदेश के पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड कचरे के विरोध में प्रदर्शन किया गया था. उस दौरान दो लोगों ने आत्मदाह की कोशिश की थी, जिसमें वे घायल हो गए थे. दोनों भाजपा से जुड़े हुए हैं. इस प्रदर्शन के वीडियो को सपा का बताया जा रहा है.

[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट Shakti Collective के पार्ट के तहत पहले vishvasnews पर छपी थी. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.]

fact check, hindi factt check, hindi news, fake news expose, hindi fake news expose. fake news exposed, oxbig news, oxbig hindi news, oxbig, latest news today, hindi news today, hindi, oxbig news today

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -