विश्वास न्यूज (नई दिल्ली). सोशल मीडिया पर भजन गायक अनूप जलोटा की एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें उन्हें हरे रंग का कुर्ता और इस्लामिक टोपी पहने हुए देखा जा सकता है. अब कुछ यूजर्स इस तस्वीर को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि अनूप जलोटा ने इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया है.
विश्वास न्यूज की पड़ताल में ये दावा गलत निकला. दरअसल, अनूप जलोटा की वायरल की जा रही तस्वीर उनकी फिल्म “भारत देश है मेरा” की शूटिंग के दौरान की है. जिसे अब गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर Kanhaiya Dixit ने 19 मार्च 2025 को एक पोस्ट करते हुए लिखा,”ये हैं मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा जिनके गाए भजन लगभग हर हिन्दू के घर तथा मंदिरों मे बजता है.
कुछ दिन पहले अपने से 50 साल छोटी लकड़ी से प्रेम प्रसंग किया था जादा डिटेल में नहीं जाएंगे तब इनका चरित्र उजागर हुआ था लेकिन अब तो और आगे निकल गए
अपना धर्म ही बदल लिया अब नाम भी बदल लो”
फेसबुक पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है. इसके आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है.
पड़ताल
वायरल दावे की पड़ताल शुरू करते हुए हमने गूगल ओपन सर्च का इस्तेमाल किया. संबंधित कीवर्ड टाइप करके हमने अनूप जलोटा से जुड़ी खबरों को खोजना शुरू किया. हमें एक भी ऐसी खबर नहीं मिली, जिससे यह पुष्टि हो सके कि उन्होंने इस्लाम स्वीकार कर लिया है.
पर सर्च के दौरान हमें कई खबरें मिली, जिनमें बताया गया कि यह उनकी फिल्म की शूटिंग की तस्वीर है. हमें ndtv.in की वेबसाइट पर एक खबर मिली. 20 मार्च 2025 को प्रकाशित खबर में बताया गया, भजन सिंगर अनूप जलोटा ने धर्म परिवर्तन नहीं किया है बल्कि यह उनकी फिल्म की शूटिंग की फोटो है. अनूप जलोटा ने अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसमें वो डबल रोल निभाते नजर आएंगे. तस्वीरें उसी समय की है, जो बहुत वायरल हो रही है.

वायरल तस्वीर से जुड़ी खबरें कई अन्य न्यूज वेबसाइट पर भी मिली.
जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने अनूप जलोटा के सोशल मीडिया हैंडल को चेक किया. हमें वायरल तस्वीरें अनूप जलोटा के इंस्टाग्राम हैंडल पर मिली. 18 मार्च 2025 को शेयर की गई पोस्ट में लिखा गया है,”Excited to be shooting for Bhaarat Desh Hai Mera in the vibrant city of Nasik!#BhaaratDeshHaiMera #ShootingInNasik #FilmProduction #Bollywood #OnSet #BehindTheScenes #IndianCinema #Nasik”

हमें यहां अन्य तस्वीरें भी मिली, जिन्हें फिल्म “भारत देश है मेरा ” की शूटिंग का बताया गया है.
वायरल पोस्ट से जुड़ी पुष्टि के लिए मुंबई में बॉलीवुड को कवर करने वालीं दैनिक जागरण की वरिष्ठ पत्रकार स्मिता श्रीवास्तव से संपर्क किया. उन्होंने हमें पुष्टि देते हुए बताया कि वायरल दावा गलत है. यह तस्वीर अनूप जलोटा की फिल्म की शूटिंग के दौरान की है.
अंत में हमने पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को स्कैन किय. यूजर को फेसबुक पर 18 हजार लोग फॉलो करते हैं.
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की जांच में अनूप जलोटा की तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा गलत निकला. उन्होंने इस्लाम धर्म नहीं स्वीकार किया. तस्वीर उनकी आने वाली फिल्म “भारत देश है मेरा” की शूटिंग के दौरान की है, जिसे अब गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट Shakti Collective के पार्ट के तहत पहले vishvasnews पर छपी थी. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.]
fact check, hindi factt check, hindi news, fake news expose, hindi fake news expose. fake news exposed, oxbig news, oxbig hindi news, oxbig, latest news today, hindi news today, hindi, oxbig news today
English News