फैक्ट चेक
यह वीडियो अप्रैल 2020 का है, जिसमें अभिनेता सलमान खान कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों की आलोचना की थी. |
दावा क्या है?
बॉलीवुड स्टार सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने राजनेता और उद्योगपति बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को धमकी दी है.
वीडियो में सलमान कहते हैं, “मान लिया बड़े ताक़तवर हो आप, बड़े बहादुर हो आप, इतने बहादुर और इतने ताकतवर हो आप कि अपने परिवार वालों को कंधा दोगे, उनकी अर्थी उठाओगे, इतना जिगर है आप में? क्यों आप यमराज और मलिक उल मौत बनना चाहते हो और क्यों अपने परिवार के लोगों पर पर इन्नालिल्लाह और राम-नाम सत्य है पढ़ना चाहते हो.”
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “सलमान खान ने साफ शब्दों में लॉरेंस बिश्नोई को जवाब दिया है. भिड़ोगे तो मिट जाओगे.” वीडियो पर लिखा है – “इतना कुछ हो जाने के बाद सलमान खान ने दी लॉरेंस बिश्नोई को धमकी.” यह पोस्ट अब तक एक मिलियन से ज़्यादा बार देखा गया है, 3,200 रीपोस्ट और 18,000 से ज़्यादा लाइक बटोर चुका है. पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
गौरतलब है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अजीत पवार गुट के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की अक्टूबर 12, 2024 को मुंबई के बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े बिश्नोई गैंग के सदस्यों ने हत्या की ज़िम्मेदारी ली थी. कहा जा रहा है कि कि बाबा सिद्दीकी की हत्या सलमान खान के साथ उनके करीबी संबंधों के कारण की गई, जिन्हें पिछले कई सालों से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियां मिल रही थीं.
हालांकि, यह वीडियो अप्रैल 2020 का है और इसमें अभिनेता सलमान खान कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों की आलोचना की थी.
हमने सच का पता कैसे लगाया?
रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें अप्रैल 16, 2020 को संसद टीवी यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो का एक लंबा वर्ज़न (आर्काइव यहां) मिला, जिसका शीर्षक था “लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों के लिए सलमान खान का संदेश.”
वीडियो की शुरुआत में सलमान खान उन लोगों पर गुस्सा ज़ाहिर करते हैं जो लोगों की जान बचाने आए डॉक्टर्स और नर्सों पर हमला कर रहे थे और कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल से भाग रहे थे. वह चेतावनी देते हैं कि अगर डॉक्टर्स और पुलिस ने कार्रवाई नहीं की होती तो कुछ लोगों के लापरवाह व्यवहार के कारण भारत की आधी आबादी ख़तरे में पड़ सकती थी. सलमान खान उन लोगों पर निशाना साधते हैं, जिन्हें लगता है कि वे कोरोना से अछूते रहेंगे, जबकि उनकी लापरवाही से बीमारी फैल रही थी.
वीडियो में, 1:35 मिनट की समयावधि पर ठीक वही हिस्सा सामने आता है जो क्लिप वर्तमान में वायरल है, जिसमें सलमान कहते हुए हैं, “मान लिया बड़े ताक़तवर हो आप, बड़े बहादुर हो आप, इतने बहादुर और इतने ताकतवर हो आप कि अपने परिवार वालों को कंधा दोगे, उनकी अर्थी उठाओगे, इतना जिगर है आप में? क्यों आप यमराज और मलिक उल मौत बनना चाहते हो और क्यों अपने परिवार के लोगों पर पर इन्नालिल्लाह और राम-नाम सत्य है पढ़ना चाहते हो.”
हमने पाया कि बॉलीवुड अभिनेता ने यह वीडियो अप्रैल 15, 2020 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (आर्काइव यहां) पर शेयर किया था. स्पष्ट है कि सलमान खान कोरोना वायरस के बीच लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों की आलोचना करते नज़र आ रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सलमान खान का यह वीडियो तब आया जब इंटरनेट पर पुलिसकर्मियों और डॉक्टरों पर भीड़ द्वारा पथराव की ख़बरे सामने आ रही थीं. ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद इलाके हुई, जहां लोगों के एक समूह ने मेडिकल स्टाफ़ और पुलिस पर तब हमला किया जब वे संभवतः कोविड-19 से संक्रमित एक व्यक्ति को ले जाने गए थे.
गौरतलब है कि भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मार्च 25, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में लॉकडाउन की घोषणा की थी, जो पहले 14 अप्रैल तक था. बाद में इसे बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया, और फिर मामलों में वृद्धि के चलते लॉकडाउन की अवधि लगातार बढ़ाई जाती रही थी.
निर्णय
हमारी अब तक की जांच से यह साफ़ हो जाता है कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के चार साल पुराने वीडियो को काटकर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को धमकी के रूप में ग़लत तरीके से पेश किया जा रहा है.
fact check, hindi factt check, hindi news, fake news expose, hindi fake news expose. fake news exposed, oxbig news, oxbig hindi news, oxbig, latest news today, hindi news today, hindi, oxbig news today
English News