जेल जाकर लॉरेंस बिश्नोई से सलमान खान ने माफ़ी नहीं मांगी, यह वीडियो पुराना है

Must Read

फैक्ट चेक

यह वीडियो 2018 का है, जब अभिनेता सलमान काला हिरण शिकार मामले में ज़मानत मिलने के बाद जोधपुर जेल से बाहर आये थे.

दावा क्या है?

पिछले कुछ महीनों में अभिनेता सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से धमकियां मिलने की ख़बरों के बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान को जेल से बाहर आते हुए दिखाया गया है. वीडियो के साथ यह दावा किया जा रहा है कि अभिनेता ने जेल में लॉरेंस बिश्नोई से मुलाकात कर आख़िरकार माफ़ी मांग ली है.

यह वीडियो फ़ेसबुकइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर शेयर किया जा रहा है. वायरल वीडियो पर लिखा है – “आखिर मांग ली सलमान ने लॉरेंस से माफ़ी.”

 

वायरल पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट. (सोर्स: इंस्टाग्राम/यूट्यूब/स्क्रीनशॉट)

 

हालांकि, वायरल हो रहा वीडियो अप्रैल 2018 का है, जब सलमान काला हिरण शिकार मामले में ज़मानत मिलने के बाद जोधपुर जेल से बाहर आये थे.

हमने सच का पता कैसे लगाया?

हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च के ज़रिये खोजा, तो पाया कि यह वीडियो लाइव हिंदुस्तान के यूट्यूब चैनल (आर्काइव यहां) पर अप्रैल 7, 2018, को अपलोड किया गया था. वीडियो का शीर्षक था, “ताज़ा समाचार: जेल से रिहा हुए सलमान खान, चार्टर्ड प्लेन से मुंबई रवाना.” इस वीडियो के साथ जानकारी दी गई थी कि जोधपुर की ज़िला एवं सत्र अदालत ने सलमान खान को 1998 के काले हिरण शिकार मामले में जमानत दे दी. 

अप्रैल 7, 2018 को प्रकाशित इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि काला हिरण शिकार मामले में ज़मानत मिलने के बाद सलमान खान जोधपुर जेल से बाहर आये. इसके बाद कड़ी सुरक्षा के साथ सलमान जोधपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए. इस दौरान उनके प्रशंसक उन्हें जेल से बाहर आते देखने के लिए बेहद उत्साहित थे

न्यूज़ 18 हिंदीएएनआई भारतएबीपी न्यूज़ और कई प्रमुख मीडिया आउटलेट्स ने सलमान खान के जेल से रिहा होने के दृश्यों को विस्तार से कवर किया था. इन रिपोर्ट्स के आर्काइव यहांयहां और यहां देखे जा सकते हैं. 

अप्रैल 5, 2018 की जागरण की रिपोर्ट में बताया गया है कि काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को पांच साल की सज़ा सुनाई गई थी. वन्यजीव अधिनियम की धारा 9/51 के तहत उन्हें दोषी ठहराते हुए 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. सज़ा के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर जोधपुर सेंट्रल जेल भेज दिया. हालांकि, दो दिन बाद उन्हें 50,000 रुपये के मुचलके पर ज़मानत मिल गई.

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पिछले 14 महीनों से गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. गृह मंत्रालय ने एक विशेष क़ानूनी प्रावधान के तहत उसे ऐसा सुरक्षा कवच प्रदान किया है, जिसके तहत अगस्त 2025 से पहले उसे साबरमती जेल से बाहर लाना संभव नहीं है. यहां तक कि अन्य लंबित मामलों में पुलिस भी उससे पूछताछ नहीं कर सकती. 

इसके अलावा, सलमान खान और बिश्नोई के बीच जेल में मुलाकात या सलमान द्वारा माफ़ी मांगने के दावों की पुष्टि करने वाली कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं है. 

1998 काला हिरण शिकार मामला 

अभिनेता सलमान खान पर 1998 में फ़िल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान एक और दो अक्टूबर की रात कांकाणी गांव में दो काले हिरणों के शिकार करने का आरोप लगा था. ग्रामीणों के मुताबिक़, उन्होंने सलमान खान को जिप्सी में तब्बू, नीलम, सोनाली बेंद्रे, सैफ अली खान और स्थानीय निवासी दुष्यंत सिंह के साथ देखा था. इस घटना को लेकर वन अधिकारी ललित बोड़ा ने जोधपुर के लूणी पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया. इसके साथ ही, विश्नोई समाज ने भी इस मामले में एक परिवाद दायर किया, जिसके बाद आरोप तय कर अदालत में गवाहों को पेश किया गया था.

निर्णय 

हमारी अब तक की जांच से साफ़ हो जाता है कि वायरल वीडियो 2018 में अभिनेता सलमान खान के काला हिरण शिकार मामले में ज़मानत मिलने के बाद जोधपुर जेल से बाहर आने का है.

fact check, hindi factt check, hindi news, fake news expose, hindi fake news expose. fake news exposed, oxbig news, oxbig hindi news, oxbig, latest news today, hindi news today, hindi, oxbig news today

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -