नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ वायनाड और नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे। वायनाड को लेकर लेकर सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि केरल कांग्रेस के मीडिया प्रभारी ‘मोहम्मद मुजाहिद इस्लाम’ने प्रियंका गांधी की जीत के लिए गोवंश की कथित ‘बलि’ दे दी। इस दावे के साथ साझा किए गए पोस्ट में एक व्यक्ति को गोवंश को गोली मारते हुए देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया। वायरल वीडियो का केरल कांग्रेस या प्रियंका गांधी की जीत से कोई संबंध नहीं है। साथ ही केरल कांग्रेस में ‘मोहम्मद मुजाहिद इस्लाम’ नाम का कोई पदाधिकारी नहीं है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो मणिपुर में कुकी समुदाय के एक अज्ञात व्यक्ति के गोवंश को गोली मारे जाने के दावे से वायरल हुआ था, जिसे लेकर पेटा इंडिया ने पशु क्रूरता के मामले को मणिपुर पुलिस के साइबर पुलिस से इस घटना की शिकायत दर्ज कराई थी।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘Sunil Rai’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को पोस्ट करते हुए लिखा है, “|| कांग्रेस पार्टी ने हिन्दुओ से नफरत की पराकाष्टा पार कर दिया है ||* || *इस दरिंदे का नाम मोहम्मद मुजाहिद इस्लाम है और ये केरल कांग्रेस का मीडिया प्रभारी है* | *हिन्दुओ से नफरत की इंतेहा ये है की प्रियंका गाँधी के जीत के लिए इसने गाय की बली दे दिया गोली मार के* *इस वीडियो को इतना शेयर करे की बात भारत के गृह मंत्रालय तक पहुचे और ये गिरफ्तार हो जाय*सेक्युलर हिंदू लोगों की माताओं का चरित्र खराब होगा, किसी मुस्लिम से मुँह काला किया होगा तभी ये पैदा हुये होंगे , और कॉंग्रेस का साथ दे रहे हैं।”
(सलाह: वायरल वीडियो के दृश्य विचलित कर सकते हैं।)
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
वायरल वीडियो में गौवंश को गोली मारने वाले व्यक्ति की पहचान केरल कांग्रेस के मीडिया प्रभारी ‘मोहम्मद मुजाहिद इस्लाम’ के तौर पर की गई है। इस दावे की पुष्टि के लिए हमने केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) की वेबसाइट को चेक किया। वेबसाइट पर हमें ऐसे किसी नाम (‘मोहम्मद मुजाहिद इस्लाम’) के व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।
केरल प्रदेश कांग्रेस समिति की वेबसाइट पर कुल 26 पदाधिकारियों के नाम का जिक्र है, जिसमें ‘मोहम्मद मुजाहिद इस्लाम’ नाम के व्यक्ति का कोई जिक्र नहीं है।
इस दावे को लेकर हमने केरल कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट वी पी सजिंद्रन से संपर्क किया और उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया, “केरल कांग्रेस में मोहम्मद मुजाहिद इस्लाम नाम का कोई पदाधिकारी नहीं है।”
इसके बाद हमने वायरल वीडियो के ऑरिजिनल स्रोत को ढूंढा। वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें सुनंदा रॉय नाम के यूजर्स का आधिकारिक एक्स हैंडल से पांच मई 2024 को साझा किया हुआ पोस्ट मिला, जिसमें इस वीडियो को शेयर करते हुए इसे मणिपुर का बताया गया है। पोस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, गोवंश को गोली मारने वाले व्यक्ति कुकी समुदाय का है।
उनके इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए पेटा इंडिया ने लिखा है, “पेटा इंडिया की क्रुएलिटी रिस्पॉन्स टीम (क्रूरता प्रतिक्रिया टीम) घटना के स्थान की पुष्टि के लिए मणिपुर पुलिस के साइबर अपराध सेल के साथ मिलकर काम कर रही है। घटना की जगह सुनिश्चित हो जाने पर पर हम संबंधित जिला पुलिस के साथ मिलकर एफआईआर दर्ज कराएंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे।”
कई अन्य रिपोर्ट में हमें इस घटना की जानकारी समान संदर्भ में मिली। हमारी जांच से स्पष्ट है गोवंश को गोली मारे जाने की घटना का संबंध प्रियंका गांधी वाड्रा और उनकी लोकसभा सीट वायनाड से नहीं है और न ही इसमें नजर आ रहा आरोपी केरल कांग्रेस का कोई पदाधिकारी है।
हमने केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के मीडिया प्रभारी की जानकारी के लिए केरल कांग्रेस के पदाधिकारी से संपर्क किया। केरल प्रदेश कांग्रेस समिति की महासचिव एडवोकेट दीप्ति मैरी वर्गीज ने विश्वास न्यूज से बातचीत करते हुए वायरल दावे का खंडन किया और कहा, “वह केरल प्रदेश कांग्रेस समिति की आधिकारिक मीडिया प्रभारी हैं।”
वायरल पोस्ट को फेक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर ने अपनी प्रोफाइल में स्वयं को डिजिटल क्रिएटर बताया है।
गौरतलब है कि हाल ही में हुए उपचुनाव (वायनाड और नांदेड़) में वायनाड लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी वाड्रा को जीत मिली है। इससे पहले राहुल गांधी इस सीट से सांसद थे, लेकिन उन्होंने रायबरेली सीट को अपने पास रखते हुए इस सीट से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद यहां उपचुनाव हुआ था और कांग्रेस ने इस सीट से प्रियंका गांधी वाड्रा को अपना प्रत्याशी बनाया था।
इस सीट से प्रियंका गांधी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार को चार लाख से अधिक मतों से मात दी। हालिया संपन्न विधानसभा चुनाव और अन्य उप-चुनावों से संबंधित अन्य वायरल दावों की फैक्ट चेक रिपोर्ट को विश्वास न्यूज के चुनाव सेक्शन में पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: प्रियंका गांधी वाड्रा की जीत के लिए केरल कांग्रेस पदाधिकारी ‘मोहम्मद मुजाहिद इस्लाम’ के गोवंश की बलि दिए जाने का दावा फेक है। न तो केरल में ऐसी कोई घटना हुई है और न ही केरल कांग्रेस में ‘मोहम्मद मुजाहिद इस्लाम’ नाम का कोई पदाधिकारी है। केरल कांग्रेस की मीडिया प्रभारी दीप्ति मैरी वर्गीज हैं, जो प्रदेश कांग्रेस की महासचिव भी हैं। वायरल हो रहा वीडियो सोशल मीडिया पर मणिपुर में कुकी समुदाय के व्यक्ति के गोवंश की हत्या किए जाने के दावे से मौजूद है।
[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट पहले vishvasnews.com पर छपी थी. स्पेशल अरेंजमेंट के साथ इस स्टोरी को एबीपी लाइव हिंदी में रिपब्लिश किया गया है. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है. ये मूल स्टोरी है-Fact Check: प्रियंका गांधी वाड्रा की चुनावी जीत के लिए गोवंश की बलि दिए जाने का दावा FAKE]
fact check, hindi factt check, hindi news, fake news expose, hindi fake news expose. fake news exposed, oxbig news, oxbig hindi news, oxbig, latest news today, hindi news today, hindi, oxbig news today
English News