प्रधानमंत्री मोदी का स्कूली बच्चों से मुलाक़ात का Viral वीडियो दिल्ली नहीं, यूपी का है

Must Read

दावा क्या है?

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्कूली बच्चों के साथ संवाद करते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे सामूहिक रूप से कविता प्रस्तुत करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए इसे दिल्ली में अरविंद केजरीवाल द्वारा बनवाए गए स्कूल का बताया जा रहा है, और प्रधानमंत्री मोदी पर तंज भी कसा जा रहा है.

एक एक्स यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, “केजरीवाल के बनाये गए स्कूलों मे रील बनाने गया है चौथी फ़ैल. कभी up के स्कूलों मे भी रील बना लो हकीकत पता चल जायेगा. वैसे ये बच्चे खुद इस चौथी फैल से तो ज्यादा होशियार है. बच्चों कों समझाने की जरुरत नहीं है.” इस पोस्ट को अब तक 247,000 व्यूज़, 1,300 रीपोस्ट और 4,700 से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. ऐसे ही दावों वाले अन्य पोस्ट यहांयहां और यहां देखें.

वायरल पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट. (सोर्स: एक्स/फ़ेसबुक/स्क्रीनशॉट)

हालांकि, यह वीडियो 2023 का है और असल में उत्तर प्रदेश के वाराणसी का है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ प्रदर्शनी में ‘नंद घर’ मॉडल बच्चों से बातचीत करते हुए दिख रहे हैं. यह ‘नंद घर’ वेदांत समूह और अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की पहल है.

सच्चाई क्या है?

वीडियो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमने पाया कि यह वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक एक्स अकाउंट (आर्काइव यहां) पर दिसंबर 18, 2023, को शेयर किया गया था, जिसमें कैप्शन में लिखा था, “वाराणसी में स्कूली बच्चों के साथ संवाद ने नई ऊर्जा से भर दिया. इन प्यारे-प्यारे बच्चों ने बताया कि स्कूल में सुविधाएं बढ़ने से कैसे अब पढ़ाई में भी उनका मन खूब लग रहा है.”

 

इस लंबे वीडियो में, 1:36 मिनट की समयावधि पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री मोदी के साथ नज़र आते हैं. साथ ही, बैकग्राउंड में यूपी सरकार का लोगो और वाराणसी ज़िला का उल्लेख करने वाले पोस्टर भी स्पष्ट रूप से नज़र आ रहे हैं.

हमें दिसंबर, 2023 की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं. द ट्रिब्यून की दिसंबर 17, 2023, की रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी ज़िले के कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ प्रदर्शनी का भी दौरा किया. 

यह वीडियो हमें वेदांता ग्रुप, भारत की बहुराष्ट्रीय खनन कंपनी, के फ़ेसबुक अकाउंट पर दिसंबर 18, 2023 को पोस्ट (आर्काइव यहां) हुआ मिला. इसके साथ जानकारी दी गई थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 17, 2023 को वाराणसी में एक मॉडल नंद घर का दौरा किया. उन्होंने नंद घर के बच्चों के साथ एक भावुक बातचीत की, और बच्चों ने उनका स्वागत मंत्रमुग्ध कर देने वाले गीतों के साथ किया.

इस संबंध में हमें वेदांता ग्रुप की दिसंबर 17, 2023 को जारी एक प्रेस रिलीज़ भी मिली, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी के कटिंग मेमोरियल इंटर-कॉलेज मैदान में आयोजित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ प्रदर्शनी में अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा विकसित नंद घर के मॉडल के दौरे का ज़िक्र किया गया है.

वेदांता ग्रुप की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक़, ‘नंद घर’ वेदांता ग्रुप और अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की एक पहल है, जिसके तहत देशभर में आंगनवाड़ी नेटवर्क को आधुनिक बनाया जा रहा है. यह डिजिटल प्रारंभिक बचपन शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और महिला सशक्तिकरण गतिविधियों के माध्यम से विकास के अवसर प्रदान करता है.

प्रधानमंत्री मोदी का स्कूली बच्चों से मुलाक़ात का Viral वीडियो दिल्ली नहीं, यूपी का है

वेदांता ग्रुप की वेबसाइट पर नंद घर के बारे उपलब्ध जानकारी. (सोर्स: वेदांता ग्रुप/स्क्रीनशॉट)

नंद घर के दिसंबर 17, 2023 के इंस्टाग्राम पोस्ट (आर्काइव यहां) में भी उसी मॉडल के दृश्य दिखाई गए हैं, साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के बारे में जानकारी दी गई है.

यह स्पष्ट है कि यह वीडियो वाराणसी में आयोजित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ प्रदर्शनी में नंद घर मॉडल में बच्चों से प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात का है.

निर्णय

हमारी अब तक की जांच से यह साफ हो जाता है कि वायरल वीडियो दिल्ली के किसी स्कूल का नहीं, बल्कि वाराणसी का एक पुराना वीडियो है.

fact check, hindi factt check, hindi news, fake news expose, hindi fake news expose. fake news exposed, oxbig news, oxbig hindi news, oxbig, latest news today, hindi news today, hindi, oxbig news today

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -