रात के अंधेरे में लोगों की चीख-पुकार के बीच एक आदमी का पीछा करते एक शेर का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इसे शेयर करने वालों की मानें तो ये घटना दिल्ली के झंडेवालान हनुमान मंदिर के नजदीक एक सड़क पर हुई है. घटना की तारीख 24 जनवरी, 2025 बताई जा रही है.
वीडियो के अंदर टेक्स्ट में लिखा है, “दिल्ली झंडेवाला हनुमान मंदिर के नजदीक main road ki video viral लोग कई बार मानते नहीं लेकिन सावधान रहें सतर्क रहें. Live video delhi lion attack. 24/01/2025.”
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये घटना न तो हाल-फिलहाल की है, और न ही दिल्ली की. ये अगस्त 2024 में हुई गुजरात के अमरेली जिले की घटना का वीडियो है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
अगर दिल्ली में इस तरह की कोई घटना हुई होती, तो इस बारे में खबरें जरूर छपतीं. लेकिन हमें खोजने पर ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें न्यूजफ्लेयर वेबसाइट पर अगस्त 2024 की एक खबर मिली, जिसमें वायरल वीडियो मौजूद है. इसके मुताबिक ये घटना 26 अगस्त, 2024 को गुजरात के अमरेली जिले में हुई थी. हमले में कृपाल वीनू चौहान नाम का एक शख्स जख्मी हो गया था.
इसके बाद हमें इस घटना के बारे में उस वक्त छपी अन्य खबरें भी मिलीं. इनमें बताया गया है कि 26 अगस्त, 2024 को रात करीब 11:30 बजे धूंधवाणा गांव में एक शेर घुस गया था. ये गांव गुजरात के अमरेली जिले के खांभा तालुका इलाके में पड़ता है. गांव में घुसते ही शेर ने एक गाय का शिकार किया था. उस दिन जन्माष्टमी का त्योहार था, जिस वजह से गांव के लोग बाहर साथ मिलकर त्योहार मना रहे थे.
न्यूज रिपोर्ट्स में गिर पूर्व के उप वन संरक्षक राजदीप सिंह झाला के हवाले से बताया गया है कि लोगों की भीड़ ने शेर को शिकार खाते वक्त परेशान किया, जिस वजह से उसने लोगों पर हमला बोल दिया. हमले में कृपाल नाम का एक शख्स घायल हो गया था. कृपाल को अमरेली सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उसकी हालत स्थिर बताई गई थी. गुजराती न्यूज चैनल्स के साथ-साथ, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी उस वक्त ये वीडियो गुजरात का बताते हुए ही शेयर किया था.
ध्यान देने वाली बात है कि गुजरात के गिर राष्ट्रीय उद्यान में लोग शेरों को उनके नेचुरल हैबिटेट में देखने आते हैं. लेकिन, गिर के पार्क और दिल्ली के बीच का फासला 1300 किलोमीटर से भी अधिक है. इन दोनों जगहों को जोड़ने वाला ऐसा कोई सीधा फॉरेस्ट कॉरिडोर नहीं है, कि जंगलों के रास्ते से कोई शेर गिर से दिल्ली तक आ जाए.
इससे पहले भी गुजरात में सड़क किनारे टहलते शेरों के एक वीडियो को दिल्ली का बताते हुए शेयर किया गया था. तब हमने उसकी सच्चाई बताते हुए फैक्ट चेक स्टोरी की थी, जिसे यहां पढ़ा जा सकता है.
साफ है, गुजरात में एक शख्स का पीछा करते शेर के वीडियो को दिल्ली का बताते हुए भ्रम फैलाया जा रहा है.
[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट Shakti Collective के पार्ट के तहत पहले AAJ TAK पर छपी थी. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.]
fact check, hindi factt check, hindi news, fake news expose, hindi fake news expose. fake news exposed, oxbig news, oxbig hindi news, oxbig, latest news today, hindi news today, hindi, oxbig news today
English News