क्या अगले दो दिनों तक बंद रहेगा एटीएम? वायरल दावे के बाद पीआईबी ने बताई सच्चाई

Must Read

India Pakistan Tensions: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के इतर व्हाट्सएप पर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. इन्हीं में से एक फर्जी मैसेज लोगों के बीच व्हाट्सएप पर सकुलेट किया जा रहा है कि अगल दो से तीन दिनों तक एटीएम बंद रहेंगे. सरकार ने इस दावे का फैक्ट चेक किया और इसे पूरी तरह से फर्जी पाया. सरकार ने कहा कि एटीएम पूरी तरह से सुचारू पूर्वक काम करेंगे. इसके साथ ही, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच किसी तरह की अपुष्ट खबरों को शेयर करने से दूर रहने को कहा गया है.

ATM को लेकर फैलाई जा रही झूठी खबर

एटीएम से संबंधित ये ऐसी खबर है, जिसकी वजह से लोगों में बेचैनी हो सकती है और वे ऐसे मैसेज के बाद अपने एकाउंट से पैसे निकालना चाहेंगे. ऐसी स्थिति में बैकों में लोगों की जबरदस्त भीड़ लग जाएगी और उनका कामकाज प्रभावित होगा. इसलिए ये महत्वपूर्ण है कि किसी भी तरह के ऐसे दावे की सत्यता को आगे किसी को भेजने से पहले पहले पूरी तरह से जांच-परख लें. 

तनाव के समय पाकिस्तान इस तरह का प्रोपगेंडा फैलाने की जरूर कोशिश करेगा. विफल हवाई हमले और बेनकाब सेना  और आतंकियों के सांठगांठ से बेपर्दा पाकिस्तान अब सोशल मीडिया पर इस तरह से झूठे नैरेटिव भारत के खिलाफ कर सकता है. भारत के प्रेस इन्फॉर्मेंशन ब्यूरो ने पाकिस्तान बेस्ड हैंडल्स से सोशल मीडिया पर किए गए कई तरह के दावों को खारिज किया है.  

PIB ने फैक्ट चेक में बताई हकीकत

पीआईबी की तरफ से 8 मई की रात 10 बजे से लेकर 9 मई की सुबह साढ़े छह बजे तक कम से कम ऐसे आठ वायरल वीडियो और पोस्ट्स का फैक्ट चेक किया है. ऐसे वायरल वीडियो में एक 2020 के बेरुत विस्फोट का है, जिसमें कुछ यूजर्स ने इसे पाकिस्तान का हवाई हमला बताया है. भ्रमित करने वाले इस वीडियो के साथ राजौरी के आर्मी ब्रिगेड पर फिदायीन हमला को जोड़ा गया है.  

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में किए गए आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी एक्शन लेते हुए 7 मई को पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले 9 टेरर ठिकानों पर धावा बोला गया और उसे पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया. इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ चुका है. 

fact check, hindi factt check, hindi news, fake news expose, hindi fake news expose. fake news exposed, oxbig news, oxbig hindi news, oxbig, latest news today, hindi news today, hindi, oxbig news today

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -