नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़). पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर को 92 साल की उम्र में निधन हो गया. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें अस्पताल के बेड पर देखा जा सकता है. वायरल की जा रही इस तस्वीर को उनके आखिरी वक्त की फोटो बताकर शेयर किया जा रहा है.
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की यह तस्वीर अक्टूबर 2021 की है, जब वे बीमारी की वजह से दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराए गए थे. पुरानी फोटो को हालिया बताते हुए भ्रामक दावे के साथ फैलाया जा रहा है.
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक पेज ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा,”दिल्ली : पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन… मनमोहन सिंह ने 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस दिल्ली AIIMS में भर्ती थे मनमोहन सिंह रॉबर्ट वाड्रा ने दी मनमोहन सिंह के निधन की जानकारी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पत्नी एम्स में मौजूद कुछ देर में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा पहुंचेंगे AIIMS दिल्ली AIIMS के अंदर और बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान को तैनात
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें.
पड़ताल
डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार शाम को 92 वर्ष की आयु में उम्र संबंधी स्थितियों के कारण दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. शनिवार को सुबह 11 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा. सरकार ने उनके निधन पर सात दिनों का राजकीय शोक घोषित किया है.
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने गूगल लेंस के जरिये तस्वीर को सर्च किया. सर्च किये जाने पर हमें ये फोटो जी न्यूज़ की वेबसाइट पर 14 अक्टूबर 2021 को अपलोड हुई मिली. यहां खबर में दी गई जानकारी की मुताबिक, ये तस्वीर अक्टूबर 2021 की उस वक्त की है, जब ख़राब सेहत के कारण डॉ. मनमोहन सिंह को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

सर्च किये जाने पर हमें यह तस्वीर इंग्लिश वेब दुनिया की वेबसाइट और ट्रिब्यून के यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड हुई मिली. 14 अक्टूबर 2021 को छपी इन खबरों में भी दी गई जानकारी के मुताबिक, ये तस्वीर तब की है, जब डॉ मनमोहन सिंह को बुखार और कमजोरी के कारण अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था.
कई अन्य न्यूज रिपोर्ट में भी 2021 में मनमोहन सिंह के अस्पताल में भर्ती होने का जिक्र है.
विश्वास न्यूज ने यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी से संपर्क किया. उन्होंने भी बताया कि वायरल की जा रही तस्वीर पुरानी है.
पड़ताल के अंत में भ्रामक पोस्ट करने वाले पेज की जांच की गई. पता चला कि Ambala News Updates नाम के इस पेज को ढाई लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की यह तस्वीर अक्टूबर 2021 की है, जब वे बीमारी की वजह से दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराए गए थे. पुरानी फोटो को हालिया बताते हुए भ्रामक दावे के साथ फैलाया जा रहा है.
fact check, hindi factt check, hindi news, fake news expose, hindi fake news expose. fake news exposed, oxbig news, oxbig hindi news, oxbig, latest news today, hindi news today, hindi, oxbig news today
English News