एलन मस्क और अरविंद केजरीवाल की वायरल तस्वीर एआई द्वारा बनाई गई है, जिसमें स्पष्ट रूप से गड़बड़ियां और विसंगतियां नज़र आ रही हैं. |
दावा क्या है?
आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के साथ खड़े होकर पोज़ दे रहे हैं, और मस्क के हाथ में एक गुलदस्ता है. इस तस्वीर के ज़रिये दावा किया जा रहा है कि मस्क केजरीवाल से मिलने के लिए भारत आए हैं.
एक फ़ेसबुक यूज़र ने तस्वीर को इस कैप्शन के साथ शेयर किया: “ब्रेकिंग – एलन आज सुबह-सुबह @ArvindKejriwal से मिलने के लिए भारत पहुंचे. दिल्ली के परिवर्तनकारी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा सुधारों पर चर्चा की जा रही है, साथ ही इन नीतियों को अमेरिका में अपनाने और ट्रम्प के साथ उन पर चर्चा करने की योजना है. केजरीवाल ने व्यक्तिगत रूप से एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया…” ऐसे ही दावों वाले अन्य पोस्ट्स के आर्काइव्ड वर्ज़न यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
वायरल पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट. (सोर्स: फ़ेसबुक/एक्स/स्क्रीनशॉट)
फ़रवरी 2025 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले इस तस्वीर को ख़ूब शेयर किया जा रहा है. अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चुनाव लड़ रहे ‘आप’ के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं.
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि यह तस्वीर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके बनाई गई है.
सच्चाई क्या है?
वायरल तस्वीर को ध्यानपूर्वक देखने पर नीचे की तरफ़ ‘राइजिंगपिकू’ लेबल वाला वॉटरमार्क दिखाई दिया. एक्स पर सर्च करने पर उसी नाम से यूज़र का अकाउंट मिला, जहां दिसंबर 13, 2024 को यही तस्वीर पोस्ट की गई थी (आर्काइव यहां). पोस्ट के कमेंट सेक्शन में यूज़र ने पुष्टि की कि तस्वीर एआई द्वारा बनाई गई है (आर्काइव यहां और यहां देखें). अकाउंट के बायो में लिखा है: “एआई एन्थुसियस्ट,” “पॉलिटिकल कैंपेन में एआई का इस्तेमाल करने वाला पहला व्यक्ति,” और “एआई-जनरेटेड इमेज पोस्ट करें.”
तस्वीर में एआई द्वारा जनरेट किए जाने के स्पष्ट संकेत भी दिखाई दे रहे हैं. मस्क का हाथ असामान्य दिख रहा है, और बैकग्राउंड में ऐसे लोग दिखाई दे रहे हैं जिनमें कोई स्पष्ट पहचान नहीं है, जो एआई जनरेटेड तस्वीरों की एक आम ख़ामी है. एआई तस्वीरों की पहचान करने के लिए गाइड पढ़ने के लिए लॉजिकली फ़ैक्ट्स पर जाएं.

वायरल तस्वीर में यूज़र का वॉटरमार्क और विसंगतियां देखी जा सकती हैं. (सोर्स: फ़ेसबुक/स्क्रीनशॉट)
हमने इस तस्वीर को एआई डिटेक्शन टूल से भी जांचा. हाइव मॉडरेशन ने इसे 97.4 प्रतिशत संभावना के साथ एआई-जनरेटेड बताया, जबकि ट्रूमीडिया ने 96-97 प्रतिशत तक के प्रमाण पाए कि यह तस्वीर एआई द्वारा बनाई गई थी.

हाइव मॉडरेशन और ट्रूमीडिया द्वारा एआई डिटेक्शन रिजल्ट. (सोर्स: ट्रूमीडिया/हाइव मॉडरेशन/स्क्रीनशॉट)
केजरीवाल और मस्क दोनों के एक्स अकाउंट की जांच करने पर भारत में हुई किसी मीटिंग का कोई सबूत नहीं मिला. न ही आम आदमी पार्टी (आप) और न ही किसी विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट ने मस्क के केजरीवाल से मिलने के लिए भारत आने की ख़बर दी है.
निर्णय
स्पष्ट है कि सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा ग़लत है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की वायरल तस्वीर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके बनाई गई है.
[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट पहले logicallyfacts.com पर छपी थी. स्पेशल अरेंजमेंट के साथ इस स्टोरी को एबीपी लाइव हिंदी में रिपब्लिश किया गया है. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.]
fact check, hindi factt check, hindi news, fake news expose, hindi fake news expose. fake news exposed, oxbig news, oxbig hindi news, oxbig, latest news today, hindi news today, hindi, oxbig news today
English News