नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (साजन कुमार/प्रत्यूष रंजन पीटीआई फैक्ट चेक) : देश में संविधान और डॉ. भीमराव आंबेडकर पर जारी राजनीतिक बहस के बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हुई है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने अपनी बेंच पर बी. आर. आंबेडकर की तस्वीरें रखी थीं.
पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल पोस्ट भ्रामक निकला. जांच में पता चला कि यह तस्वीर राज्यसभा की नहीं, बल्कि कर्नाटक के बेलगावी में चल रहे विधानसभा सत्र के दौरान की है.
दावा:
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर ‘लव दत्ता आईएनसी’ नाम के एक यूजर ने 19 दिसंबर को एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “राज्यसभा में विपक्षी दल की बेंच पर बाबा साहेब आंबेडकर की तस्वीर. जय भीम.”
इस पोस्ट को अब तक तीन हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर कई अन्य यूजर्स इस तस्वीर को समान दावे के साथ शेयर कर रहे हैं. पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें.
कई अन्य यूजर्स भी इस तस्वीर को समान दावे के साथ शेयर कर रहे हैं, जिसे यहां और यहां क्लिक कर देखें.
पड़ताल:
वायरल तस्वीर को ‘रिवर्स सर्च’ करने पर हमें ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की वेबसाइट पर 19 दिसंबर 2024 को प्रकाशित एक खबर मिली. इसमें बताया गया है कि कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस सदस्यों ने अपनी बेंच पर डॉ. बी. आर. आंबेडकर की तस्वीरें रखी थीं. इस खबर में वायरल तस्वीर भी लगी थी. पूरी रिपोर्ट यहां क्लिक कर पढ़ें.
जांच के दौरान हमें यह तस्वीर कांग्रेस पार्टी और कर्नाटक कांग्रेस के आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर भी मिली. उन्होंने 19 दिसंबर को इस तस्वीर को कर्नाटक विधानसभा का बताकर शेयर किया था. पोस्ट का लिंक यहां और यहां क्लिक देखें.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने भी इन तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए इसे कर्नाटक का बताया. पोस्ट का लिंक यहां देखें.
हमारी अब तक की जांच से यह साफ है कि वायरल तस्वीर कर्नाटक विधानसभा की है, न कि राज्यसभा की. यूजर इस तस्वीर को गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं.
दावा
“राज्यसभा में विपक्षी दल की बेंच पर बाबा साहेब आंबेडकर की तस्वीर. जय भीम.”
तथ्य
पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल दावा गलत साबित हुआ.
निष्कर्ष
वायरल तस्वीर कर्नाटक विधानसभा की है, न कि राज्यसभा की. यूजर इस तस्वीर को गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं.
[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट Shakti Collective के पार्ट के तहत पहले Press Trust of India पर छपी थी. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.]
fact check, hindi factt check, hindi news, fake news expose, hindi fake news expose. fake news exposed, oxbig news, oxbig hindi news, oxbig, latest news today, hindi news today, hindi, oxbig news today
English News