पंजाब में हिमाचल की युवती की हत्या की फोटो गलत सांप्रदायिक दावे से Viral  

Must Read

CLAIM 

मोहम्मद आबिद ने नीलम की हत्या कर नहर में फेंक दिया. 

FACT CHECK 

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि पंजाब की एक वारदात में पीड़िता की तस्वीर के साथ किया जा रहा सांप्रदायिक दावा गलत है. इस मामले में युवती और आरोपी दोनों ही हिंदू धर्म से हैं. 

हिमाचल प्रदेश की एक युवती की पंजाब में हत्या की तस्वीर सोशल मीडिया पर गलत सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल है. 

बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर पंजाब के पटियाला में भाखड़ा नहर में मिली युवती की लाश की है. इस वारदात में आरोपी और पीड़िता दोनों ही हिंदू धर्म से हैं. 

पटियाला के भाखड़ा नगर में 22 जनवरी को एक युवती की लाश मिली जिसकी पहचान हिमाचल प्रदेश के मंडी निवासी निशा सोनी के रूप में हुई. निशा एयर होस्टेस का कोर्स कर रही थी और चंडीगढ़ में रहती थी. पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी युवराज को गिरफ्तार कर लिया है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक यूजर ने युवती की डेडबॉडी शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे ऐसी लड़की ऐसी औरतों से गुस्सा आता है जो पढ़ी-लिखी होने के बाद भी समझने को तैयार नहीं है कि इसका भी अब्दुल ऐसा ही है. पांच वक्त के नमाज़ी का नया कारनामा पांच माह में भर गया मन तो कर दी सूटकेस में पैक. मोहम्मद आबिद को नई बेगम लानी थी लेकिन नीलम को यह स्वीकार नहीं था. आबिद ने नीलम को सूटकेस में पैक करके नहर में फेंक दिया.’ 

पोस्ट में आगे लिखा गया, ‘कुछ समय पहले हिन्दू संगठनों ने नीलम को बहुत समझाया था लेकिन नीलम का कहने था की सभी लोग एक से नहीं होते आप लोग नफरती हो, अपनी बच्चियों पर ध्यान रखें उसकी फ्रेंड कौन है insta पर किन लोगों से दोस्ती है यह सब जानकारी होनी चाहिए. इसका भी अब्दुल बहुत अच्छा था परिणाम देख लो.’ (आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक 

वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें एक वेबसाइट लिंक मिला जिसमें युवती की डेडबॉडी के साथ खबर दी गई थी. रिपोर्ट में बताया गया था कि निशा सोनी नाम की युवती की हत्या मामले में खुलासा हो गया है. पुलिस ने मामले में 33 वर्षीय पुलिसकर्मी को अरेस्ट किया है. उस पर निशा को नहर में धक्का देकर गिराने का आरोप है. 

इसके बाद हमने संबंधित कीवर्ड के साथ गूगल पर सर्च किया तो 23 जनवरी 2025 की कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं. 

आरोपी का नाम युवराज सिंह 

News 18 की रिपोर्ट के अनुसार, पटियाला के भाखड़ा नगर में 23 जनवरी को एक युवती की लाश मिली जिसकी पहचान हिमाचल प्रदेश के मंडी निवासी निशा सोनी के रूप में हुई. निशा एयर होस्टेस का कोर्स कर रही थी और चंडीगढ़ में रहती थी. पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

रिपोर्ट में बताया गया कि 22 साल की युवती की लाश पंजाब के पटियाला के भाखड़ा नहर में मिली है. मृतका की पहचान निशा के रूप में हुई है जो हिमाचल प्रदेश के मंडी के जोगिंदरनगर स्थित पंचायत मसौली के सेरु गांव की निवासी है.

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि मामले में मृतका के दोस्त युवराज (33) के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे कस्टडी में लिया गया है. युवराज फतेहगढ़ साहिब का निवासी है और मोहाली में पुलिसकर्मी के रूप में तैनात है. इससे पहले 22 जनवरी को युवती की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर शव की तस्वीर शेयर की गई थी.

मोहाली पुलिस में तैनात है आरोपी 

हमने एक्स पर संबंधित कीवर्ड के साथ सर्च किया तो दिव्य हिमाचल नाम के मीडिया आउटलेट का पोस्ट मिला जिसने वायरल तस्वीर के साथ न्यूज आर्टिकल का लिंक शेयर किया था. इसमें बताया गया कि मंडी के जोगिंद्रनगर की ग्राम पंचायत मसौली के सेरु गांव की एक युवती की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में भाखड़ा नंगल नहर में मिली है. 

इससे यह स्पष्ट है कि वायरल हो रही तस्वीरें पटियाला मामले से जुड़ी है. 

अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक,चंडीगढ़ के सेक्टर 34 स्थित पीजी में रहने वाली निशा की दोस्ती फतेहगढ़ साहिब में रहने वाले पंजाब पुलिस के कर्मचारी युवराज से हो गई. 20 जनवरी की शाम निशा युवराज के साथ घर से निकली थी और उसके बाद लापता हो गई थी. 

रिपोर्ट में बताया गया कि युवराज ने खुद को अविवाहित बताकर निशा से दोस्ती की थी. सूत्रों के अनुसार कथित आरोपी की पत्नी ऑस्ट्रेलिया में रहती है. सीसीटीवी फुटेज में उसे आखिरी बार युवराज के साथ जाते कैद किया गया था. इसके बाद 21 जनवरी को उसका शव भाखड़ा नगर से बरामद हुआ था.

पंजाब में हिमाचल की युवती की हत्या की फोटो गलत सांप्रदायिक दावे से Viral  

पुलिस ने भी सांप्रदायिक एंगल किया खारिज 

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, भाखड़ा नहर से गोताखोरों ने शव बरामद करने के बाद इसकी तस्वीरें सभी पुलिस थानों को भेजी थी. 22 जनवरी की सुबह परिवार के सदस्यों ने युवती की पहचान की, जिसके बाद रोपड़ जिले के थाना सिंहभगवंतपुर की पुलिस टीम शव को अपने साथ रोपड़ ले गई. 

इसके बाद बूम ने रूपनगर डीएसपी सब डिविजन राजपाल सिंह ने बताया कि मामले में किया जा रहा सांप्रदायिक दावा गलत है. आरोपी का नाम युवराज सिंह है जिसे पुलिस ने पांच दिन की रिमांड पर लिया है. डीएसपी ने बताया, “प्राथमिक जानकारी के अनुसार, आरोपी एक पुलिसकर्मी है. हम उससे पूछताछ कर मामले की जांच कर रहे हैं.”

[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट Shakti Collective के पार्ट के तहत पहले BOOM पर छपी थी. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.]

fact check, hindi factt check, hindi news, fake news expose, hindi fake news expose. fake news exposed, oxbig news, oxbig hindi news, oxbig, latest news today, hindi news today, hindi, oxbig news today

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -