‘आप’ नेता अवध ओझा ने मनीष सिसोदिया को ‘डरपोक’ नहीं कहा, एडिटेड है वायरल Video

Must Read

यह वीडियो एडिटेड है, जिसमें दूसरे सवाल का जवाब काटकर मनीष सिसोदिया से जुड़े सवाल के साथ जोड़ा गया है. अवध ओझा ने कहीं भी सिसोदिया को डरपोक नहीं कहा.

दावा क्या है? 

दिल्ली चुनाव की गहमा-गहमी के बीच, सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी (आप) के पटपड़गंज विधानसभा सीट से उम्मीदवार अवध ओझा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि अवध ओझा ने अपने साथी नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को ‘डरपोक’ और ‘भगोड़ा’ कहा है. वीडियो में एक पत्रकार अवध ओझा से मनीष सिसोदिया द्वारा आगामी दिल्ली चुनावों में पटपड़गंज सीट छोड़ने पर सवाल पूछते हैं. जवाब में अवध ओझा कहते हैं, “युद्ध नहीं जिनके जीवन में, वह भी बहुत बड़े अभागे होंगे, या तो प्रण को तोड़ा होगा या रण से भागे होंगे.” 

इस वीडियो को कई बीजेपी नेताओं ने एक्स पर शेयर किया है, जिसमें बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय, बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव तजिंदर बग्गा, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी और बीजेपी महिला विंग की दिल्ली इकाई की राज्य महासचिव, वैशाली पोद्दार, शामिल हैं. इन पोस्ट के आर्काइव लिंक यहांयहांयहां और यहां देखे जा सकते हैं.

वायरल पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट. (सोर्स: मॉडिफाइड बाय लॉजिकली फ़ैक्ट्स)

हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि यह असल में एक एडिटेड वीडियो है. अवध ओझा के एक अलग सवाल का जवाब काटकर मनीष सिसोदिया और पटपड़गंज सीट से जुड़े सवाल के साथ जोड़ा गया है. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहीं भी सिसोदिया को डरपोक नहीं कहा.

सच्चाई कैसे पता चली?

वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि पत्रकार के सवाल और अवध ओझा के जवाब के बीच एक कट है.

इसके अलावा, वायरल वीडियो में एनडीटीवी का माइक नज़र आता है, जिससे हिंट लेकर हमने इसे एनडीटीवी के यूट्यूब चैनल पर खोजा, जहां हमें यह जनवरी 8, 2025 को प्रकाशित (आर्काइव यहां) हुआ मिला. हमने पाया कि पत्रकार राजीव रंजन ने ‘आप’ के पटपड़गंज सीट से उम्मीदवार अवध ओझा का इंटरव्यू किया था. मूल वीडियो देखने पर पता चलता है कि एक अलग सवाल का जवाब काटकर सिसोदिया और पटपड़गंज सीट से जुड़े सवाल के साथ जोड़ दिया गया है.

मूल वीडियो क़रीब 8 मिनट 25 सेकंड का है, जिसमें राजीव रंजन का सवाल 1 मिनट 46 सेकंड पर सुना जा सकता है. वह अवध ओझा से सवाल पूछते हुए कहते हैं, “पटपड़गंज बहुत हाई-प्रोफाइल सीट रही है. मनीष सिसोदिया डिप्टी सीएम रहें हैं, तीन बार लगातार वो (विधायक) रहे हैं.” इसके बाद वह यह भी कहते हैं कि इस बार सिसोदिया ने यह सीट छोड़ दी है. इस सवाल पर अवध ओझा जवाब देते हैं, “छोड़ी नहीं, मुझे दी है. उन्होंने सीट को छोड़ा नहीं है, उन्होंने सीट को मुझे दिया है.” आगे, वह बताते हैं कि उन्होंने ख़ुद सिसोदिया से यह सीट मांगी थी, और उन्होंने इसे छोड़ा नहीं.

अवध ओझा का जवाब कहां से है?

वायरल वीडियो में दिख रहा जवाब मूल वीडियो में शुरुआती 51 सेकंड पर सुना जा सकता है. यहां राजीव रंजन अवध ओझा का परिचय कराते हैं और कहते हैं कि वह राजनीति में नए हैं और सीधे चुनावी मैदान में उतार दिए गए हैं. इसके जवाब में अवध ओझा एक हिंदी वाक्य कहते हैं, “युद्ध नहीं जिनके जीवन में, वह भी बहुत बड़े अभागे होंगे, या तो प्रण को तोड़ा होगा या रण से भागे होंगे.” इसके बाद वह अपनी शिक्षा से जुड़ी योजनाओं की बात करते हैं.

इंटरव्यू में किसी भी जगह अवध ओझा ने मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ कोई नकारात्मक टिप्पणी नहीं की. हमें अन्य इंटरव्यू या सार्वजनिक बयानों में भी इस तरह की कोई बात नहीं मिली.

निर्णय 

यह दावा ग़लत है. वायरल वीडियो एक एडिट किया गया वीडियो है, जिसमें अवध ओझा के एक दूसरे सवाल के जवाब को सिसोदिया और पटपड़गंज सीट से जुड़े सवाल के साथ जोड़ दिया गया है. अवध ओझा ने मनीष सिसोदिया को ‘डरपोक’ या ‘भगोड़ा’ नहीं कहा.

[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट पहले Logically Facts पर छपी थी. स्पेशल अरेंजमेंट के साथ इस स्टोरी को एबीपी लाइव हिंदी में रिपब्लिश किया गया है. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.]

fact check, hindi factt check, hindi news, fake news expose, hindi fake news expose. fake news exposed, oxbig news, oxbig hindi news, oxbig, latest news today, hindi news today, hindi, oxbig news today

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -