ऑक्सबिग फैक्ट चेक: छेड़छाड़ को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश: छात्रा से दुकानदार बोला- आई लव यू कहो तब मोबाइल रिचार्ज करूंगा; जानें सच

Must Read

सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक रंग देकर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी युवक को स्कूल की छात्राओं ने थप्पड़ मारे। इस दौरान वहां मौजूद लोग आरोपी युवक को पकड़ कर उसकी परेड निकालते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो में दिख रहे आरोपी युवक ने दुकान पर रिचार्ज कराने गई छात्रा से कहा- पहले I LOVE YOU बोल। इस वीडियो को X पर कई वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड यूजर ने शेयर किया है।

  • साक्षी सोनम नाम की एक वेरिफाइड यूजर ने लिखा- हिंदू छात्रा सरफराज की दुकान पर रिचार्ज कराने गई। सरफराज बोला पहले I LOVE YOU बोल। छात्रा अपनी दोस्तों को बुलाकर लाई और वहीं उसकी पिटाई कर दी।
  • शुभांगी पंडित नाम की एक अन्य वेरिफाइड यूजर ने लिखा- हिंदुओं सेक्युलर सरकार के भरोसे बैठो। हिंदू छात्रा सरफराज की दुकान पर रिचार्ज कराने गई, सरफराज बोला पहले I LOVE YOU बोल। छात्रा अपनी दोस्तों को बुलाकर लाई और वहीं सरफराज को जमकर पीट दिया क्योंकि हिंदुओं से शिकायत करती तो मोमबत्ती आन्दोलन करते, संविधान की दुहाई देते।
  • बाबा बनारस नाम के यूजर ने लिखा- राजस्थान के डीडवाना में एक लड़की रिचार्ज कराने गई तो दुकानदार ने उससे पहले आई लव यू बोलने को कहा। दुकानदार ने रिचार्ज के पैसे लेने से मना कर दिया और अश्लील हरकतें करने लगा। तभी लड़की अपने दोस्तों के साथ आई और दुकानदार सरफराज की पिटाई कर दी। क्या आप लड़की के इस कदम का समर्थन करते हैं।
  • फ्रंटल फोर्स नाम के X हैंडल ने भी इसी दावे और कैप्शन के साथ यह वीडियो शेयर किया।

वायरल वीडियो का सच…

यह वायरल वीडियो राजस्थान के डीडवाना जिले के कुचामन सिटी का है। दरअसल, पिछले दिनों मोबाइल का रिचार्ज कराने आई एक स्कूली छात्रा से दुकानदार ने बदतमीजी की थी। इसके बाद लड़की अपनी सहेलियों के साथ आई और दुकान से बाहर निकालकर दुकानदार की पिटाई कर दी। मामले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भीड़ के बीच में स्कूली छात्राएं दुकानदार को खरी-खोटी सुनाती दिख रही हैं।

इसके बाद दुकानदार बाहर निकला तो लड़कियों ने उसकी पिटाई कर दी। छात्राओं ने कहा- वे दुकान पर रिचार्ज करवाने आई थीं। इस दौरान दुकानदार ने उनसे बदतमीजी की। दुकानदार ने कहा- पहले आई लव यू बोलो, फिर रिचार्ज करूंगा। वह रिचार्ज के पैसे भी नहीं ले रहा था। एक लड़की का हाथ भी दुकानदार ने पकड़ लिया और अश्लील हरकतें करने लगा।

इस संबंध में कोई एफआईआर या शिकायत कुचामन सिटी थाने में पेश नहीं की गई है। डीएसपी अरविंद बिश्नोई ने बताया कि हमने स्वतः संज्ञान पर आरोपी दुकानदार को पकड़ लिया है। इस मामले से जुड़ी खबर भास्कर ने अपनी वेबसाइट पर 3 दिन पहले पब्लिश की थी। खबर का लिंक…

भास्कर की वेबसाइट पर पब्लिश हुई खबर का स्क्रीनशॉट।

आरोपी दुकानदार का नाम सरफराज नहीं बल्कि ओमप्रकाश है। इस बात की पुष्टि खुद डीडवाना पुलिस ने X पर पोस्ट शेयर कर दी। डीडवाना पुलिस ने X पर वायरल वीडियो के रिप्लाई में लिखा- उक्त घटना के संबंध में आरोपी दुकानदार का नाम ओमप्रकाश था, जिसको पुलिस थाना कुचामनसिटी द्वारा तुरन्त गिरफ्तार किया जाकर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा चुकी है।

साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। वीडियो में दिख रहा आरोपी युवक मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदू है।

फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @[email protected] और वॉट्सऐप करें- 9201776050

Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -