फेक न्यूज एक्सपोज: दावा- चंद्रबाबू नायडू NDA गठबंधन से हो रहे अलग; 2018 की खबर अभी की बताकर हो रही शेयर

0
26
फेक न्यूज एक्सपोज:  दावा- चंद्रबाबू नायडू NDA गठबंधन से हो रहे अलग; 2018 की खबर अभी की बताकर हो रही शेयर


  • Hindi News
  • No fake news
  • Claim Chandrababu Naidu Is Separating From NDA Alliance; News From 2018 Is Being Shared As Recent

16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सोशल मीडिया पर TDP के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को लेकर एक खबर वायरल हो रही है। खबर है- चंद्रबाबू नायडू ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ा। विशेष राज्य के दर्जे की मांग पूरी न होने पर गठबंधन टूटा। कल (TDP) चंद्रबाबू नायडू के दो मंत्री NDA से इस्तीफा दे देंगे।

इस खबर को प्रमाणित करने के लिए ABP न्यूज के स्क्रीनशॉट शेयर किए जा रहे हैं। इस स्क्रीनशॉट में बताया गया है- Breaking News कल TDP के दो मंत्री केंद्र से इस्तीफा देंगे। चंद्रबाबू नायडू ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ा।

  • इस पोस्ट को X पर कई वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड यूजर ने शेयर किया। (अर्काइव)

  • एक अन्य वेरिफाइड यूजर ने लिखा- चंद्र बाबू नायडू ने कहा मैं NDA का अब हिस्सा नहीं। विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर नहीं बनी बात। PM मोदी ने चंद्र बाबू नायडू का फोन नहीं उठाया, ना ही कोई बात की। क्या विधानसभा चुनाव से पहले ही खेला होगा। (अर्काइव)

  • एक अन्य यूजर ने इस खबर से जुड़ा वीडियो क्लिप भी शेयर किया। (अर्काइव)

वायरल खबर का सच…

वायरल हो रही खबर का सच जानने के लिए हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स सर्च किए। सर्च करने पर हमें इस खबर से जुड़ा वीडियो ABP न्यूज के यूट्यूब चैनल पर मिला।

इस वीडियो में बताया गया है कि TDP के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने NDA गठबंधन से अलग होने का ऐलान कर दिया। चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि हम NDA से अलग हो रहे हैं। TDP के दो मंत्री कल इस्तीफा देंगे। नायडू ने कहा कि उन्होंने PM से बात करने के की कोशीश की लेकिन PM लाइन पर नहीं आए।

ध्यान देने वाली बात यह है कि यह वीडियो 6 साल पहले यानी 7 मार्च 2018 को अपलोड हुआ था।

ABP न्यूज के यूट्यूब चैनल पर मौजूद वीडियो का स्क्रीनशॉट।

ABP न्यूज के यूट्यूब चैनल पर मौजूद वीडियो का स्क्रीनशॉट।

साफ है कि सोशल मीडिया पर 6 साल पुरानी खबर को अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है।

फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @[email protected] और वॉट्सऐप करें- 9201776050

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here