Vikrant Massey: विक्रांत मैसी हर दिन अपनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के बारे में कुछ न कुछ पोस्ट कर रहे थे. कभी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट तो कभी कुछ. फिल्म को प्यार मिल रहा है. पीएम मोदी के लिए तो संसद भवन में फिल्म की स्क्रीनिंग तक रखी गई.
सब कुछ सही चल रहा था कि अचानक से विक्रांत ने छोटी-छोटी लाइनों वाला एक ऐसा पोस्ट कर दिया कि वो फैंस के दिलों में घाव कर गया.
असल में उन्होंने जो पोस्ट किया पहले वो खुद पढ़ लीजिए-
”पिछले कुछ साल और उससे पहले समय बेहद अद्भुत रहा. मुझे सपोर्ट करने वालों का धन्यवाद. लेकिन समय बीतने के साथ मुझे लग रहा है कि अब मैं खुद को संभालकर घर वापसी कर लूं. पति, पिता और बेटे के तौर पर परिवार की देखभाल करूं. एक एक्टर होने के नाते साल 2025 में हम लोग एक आखिरी बार मिलेंगे. जब तक समय सही न समझे. मैं हमेशा आपकी कर्जदार रहूंगा.”
इधर विक्रांत का पोस्ट पब्लिश हुआ, तो उधर इंटरनेट पर आग सी लग गई. फैंस का दिल ऐसा दुखा कि कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई. कोई चिंता दिखाने लगा तो किसी ने भारी मन से भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे दीं. इन कमेंट्स में एक खास चीज ये रही कि सभी में हैरानी और परेशानी दिख रही थी.
संन्यास या ब्रेक? लोग लगा रहे कयास
विक्रांत के इस पोस्ट में कहीं भी ये नहीं लिखा है कि वो संन्यास ले रहे हैं, लेकिन ‘2025 में हम लोग एक आखिरी बार मिलेंगे’.. ये वाली लाइन कयास लगाने के लिए मजबूर जरूर करती है. हालांकि, कुछ का मानना है कि वो थोड़े समय के लिए ब्रेक ले रहे हैं.
लेकिन कुछ यूजर्स मान रहे पीआर हथकंडा
जब हम कमेंट्स को स्कैन करने बैठे तो कुछ यूजर्स ऐसे भी थे, जिन्होंने उनके इस पोस्ट का बिल्कुल ही अलग मतलब निकाला. उनके हिसाब से विक्रांत सिर्फ और सिर्फ पीआर हथकंडा अपना रहे हैं. उदाहरण के लिए इस कमेंट को ही लीजिए, यूजर लिख रहा है- ‘स्टंट होगा कोई.’
तो वहीं दूसरे यूजर ने तो विक्रांत को धमकी तक दे डाली. उसने लिखा- ‘याद रखो अगर ये कोई पीआर स्टंट हुआ तो हम आपके अकाउंट को रिपोर्ट कर देंगे.’
कहीं ये ‘जीरो से रीस्टार्ट’ के लिए पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं?
यहां से नेटिजंस के हिंट्स समझ में आ रहे थे. उनका कहना है कि ये पीआर स्टंट हो सकता है. ऐसे में एक यूजर ने तो ये तक लिख दिया- हो सकता है ये आपकी अगली फिल्म ‘जीरो से रीस्टार्ट के लिए पब्लिसिटी स्टंट हो’.
एक और दूसरे यूजर ने इसी से मिलता जुलता कमेंट किया और लिखा- ‘आप कभी भी रीस्टार्ट हिट कर सकते हैं. शुभकामनाएं.’
इन सभी कमेंट्स को देखते हुए ये तो क्लियर हो गया कि ज्यादातर नेटिजंस इसे सिर्फ और सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट मानते हैं. उनकी फिल्म का नाम भी ‘जीरो से रीस्टार्ट’ है. ऐसे में लोगों का मानना है कि हो सकता है कि ये उनकी इसी तरह के रीस्टार्ट के साथ वो पीआर हथकंडा भी अपना लेंगे और फिल्मों में बने भी रहेंगे.
पहले भी किए जा चुके हैं ऐसे पीआर स्टंट
कियारा आडवाणी करीब दो साल पहले अपना एक वीडियो शेयर कर शर्माते हुए दिखी थीं. अचानक से लोगों को लगा कि उनकी और सिद्धार्थ से जुड़ी शादी की कोई डेट आने वाली है. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. वो सिर्फ ब्रैंड प्रमोशन कर रही थीं.
ऐसे ही मलाइका अरोड़ा ने अपनी वेबसीरीज ‘मूविंग इन विद मलाइका’ के प्रमोशन के लिए भी किया था. उन्होंने खुद की एक ब्लश करती हुई फोटो डाली और लिखा कि – मैंने हां कह दिया है, तो लोग उन्हें अर्जुन कपूर के साथ जोड़कर बधाइयां देने लगे.
टाइम्स ऑफ इंडिया मलाइका और अरबाज जब साथ में थे तब तो इन्होंने एक ब्रैंड के प्रमोशन के लिए अपने अलग होने की झूठी खबरें तक फैला दी थीं. बाद में पता चला कि ऐसा कुछ नहीं है.
कैसे अपनाया जाता है पीआर का ये तरीका
टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक पब्लिसिस्ट के हवाले से ये भी लिखा था कि किसी प्रोजेक्ट को लोगों की याद में बसाने के लिए मीडिया में 40-50 बार उसका जिक्र होना जरूरी है. इस काम को कलाकार, मेकर्स और पीआर के साथ-साथ मार्केटिंग टीमें मिलकर करती हैं. ऐसा करते समय चर्चा में बने रहने के लिए स्टार्स के निजी संबंधों का इस्तेमाल भी किया जाता है.
अगर आपको याद हो तो करीना-शाहिद के अलग होने की खबरें उसी टाइम मीडिया पर बहुत ज्यादा आने लगी थीं जब उनकी फिल्म जब वी मेट रिलीज होने वाली थी. ये काफी पुरानी प्रथा हो चुकी है. इसमें बड़े स्टार्स भी शामिल होते हैं.
ऐसे में आज के जमाने में सोशल मीडिया ऐसी जगह बन गई है जहां से पीआर टीम अपना फायदा उठाती हैं, तो वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी ये सब देखकर समझदार हो चुके हैं. ऐसा हो सकता है कि विक्रांत सच में ब्रेक ले रहे हों या फिर संन्यास. ये तो टाइम बताएगा लेकिन नेटिजंस के शक करने की वजह भी वाजिब है.
और पढ़ें: इस एक्टर ने शुरू किया था देश का पहला डांस रिएलिटी शो, क्या आप जानते हैं नाम?
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News