मंडे टेस्ट में बुरी तरह फेल हुई ‘युध्रा’, चार दिन में ही लाखों में सिमटी कमाई

Must Read




Yudhra Box Office Collection Day 4: सिद्धांत चतुर्वेदी, मालविका मोहनन और राघव जुयाल स्टारर एक्शन थ्रिलर ‘युध्रा’ पिछले हफ्ते सोलो बॉलीवुड रिलीज़ थी. नेशनल सिनेमा दिवस पर अच्छी शुरुआत के बावजूद फिल्म ओपनिंग वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हो गई और इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की गई. चलिए यहां जानते हैं ‘युध्रा’ ने रिलीज के पहले मंडे यानी चौथे दिन कितनी कमाई की है?

‘युध्रा’ ने चौथे दिन कितना किया कलेक्शन?
सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘युध्रा’ का रिलीज से पहले काफी बज बना हुआ था. फिल्म के ट्रेलर ने इस मूवी को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया था. वहीं सिनेमाघरों में इस शुक्रवार को जब ‘युध्रा’ ने दस्तक दी तो इसकी ओपनिंग ठीक-ठाक रही. जिसके बाद मेकर्स को लग रहा था कि शनिवार और रविवार को फिल्म के बिजनेस में तेजी आएगी लेकिन हुआ इसका उलटा. फिल्म की कमाई में वीकेंड पर काफी गिरावट देखी गई. गौरतलब है कि शनिवार और रविवार को  बॉक्स ऑफिस पर किसी भी फिल्म के कलेक्शन में गिरावट होना बुरा संकेत ही होता है. वीकेंड पर ‘युध्रा’ की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस भी काफी निराशाजनक रही है. अब वीकडेज में तो फिल्म केा कलेक्शन में और ज्यादा घटने वाला है.

वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘युध्रा’ ने रिलीज के पहले दिन 4.5 करोड़ कमाए थे. दूसरे दिन फिल्म ने 1.75 करोड़ का कलेक्शन किया था. तीसरे दिन ‘युध्रा’ की कमाई 2.25 करोड़ रही. वहीं अब फिल्म की रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘युध्रा’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले सोमवार को 75 लाख की कमाई की है.
  • इसी के साथ ‘युध्रा’ का चार दिनों की कुल कलेक्शन 9.26 करोड़ रुपये हो गया है.

‘युध्रा’ के लिए लागत वसूल कर पाना मुश्किल
रवि उदयावर द्वारा निर्देशित और एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित, ‘युध्रा’ कथित तौर पर 50 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है. इसकी मौजूदा स्पीड को देखते हुए फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा दिन टिकना मुश्किल लग रहा है. हालांकि ये पहला हफ्ता पूरा होने से पहले 10 करोड़ का आंकड़ा तो पार कर लेगी लेकिन इसके लिए आधी लागत निकाल पाना अब नामुमकिन लग रहा है. फिलहाल ये एक्शन थ्रिलर मेकर्स के लिए घाटे का सौदा बन चुकी है.

यह भी पढ़ें: 15 साल की उम्र में सुपरस्टार बन गया था करिश्मा का ये हीरो! फिर एक हादसे ने बर्बाद कर दिया अच्छा खासा करियर





OxBig English

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -