550 करोड़ की 3 फिल्में करने के बावजूद इस एक्टर का सक्सेस रेट रहा 0%

Must Read

Year Ender 2024: साल 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर है. इस साल बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई चौंकाने वाली फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं. चौंकाने से मतलब है कि जिन फिल्मों ने इतना कलेक्शन कर लिया जितना कभी सोचा ही नहीं गया था. 

अब ये चौंकाने वाली बात पॉजिटिव कलेक्शन और नेगेटिव कलेक्शन दोनों पर फिट बैठती है. जैसे स्त्री 2 के बारे में किसी ने नहीं सोचा था कि वो इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर बनेगी और इंडियन 2 के बारे में भी किसी ने नहीं सोचा था कि वो इस तरह से डिजास्टर साबित होगी.

सबसे ज्यादा चौंकाया अक्षय कुमार ने!
ये चौंकाने वाली बात अक्षय कुमार पर भी लागू होती है. जिनके ऊपर इस साल मेकर्स ने कई सौ करोड़ लगा दिए और उनकी एक भी फिल्म हिट नहीं हुई. सारी की सारी फ्लॉप हो गईं. फ्लॉप छोड़िए सारी डिजास्टर साबित हुईं और अक्षय कुमार नाम की ब्रैंड वैल्यू काम नहीं आई.

चलिए डालते हैं अक्षय की इन सारी फिल्मों पर नजर और साथ ही डालते हैं कि उन्होंने मेकर्स को कितना नुकसान पहुंचाया है. स्टोरी पढ़ने के पहले ये भी जान लीजिए कि इस साल अक्षय कुमार का सक्सेस रेट 0% रहा.

  • अक्षय कुमार की 3 फिल्में तीनों सुपरफ्लॉप
    इस साल अक्षय कुमार की तीन फिल्में आईं. पहली फिल्म थी बिग बजट वाली ‘बड़े मियां छोटे मियां’. इस फिल्म में अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की जोड़ी थी. दोनों ही बड़े एक्शन हीरो हैं और फिल्म को बागी जैसी फिल्म के मेकर साजिद नाडियाडवाला ने बनाया था. इससे उम्मीदें बंधीं कि बॉलीवुड को नई ब्लॉकबस्टर मिलने वाली है. फिल्म में 350 करोड़ रुपये लगा दिए गए और फिल्म का जमकर प्रमोशन किया गया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर पहुंचते ही फिल्म धड़ाम हो गई और सैक्निल्क के मुताबिक सिर्फ 65.96 करोड़ रुपये ही निकाल पाई.
  • इसके बाद अक्षय कुमार की एक और बड़ी फिल्म आई ‘सरफिरा’, जो 12 जुलाई को रिलीज हुई. फिल्म से सभी को बहुत उम्मीदें थीं क्योंकि ये साउथ सुपरस्टार सूर्या की सुपरहिट फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ की ऑफिशियल रीमेक थी. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, मेकर्स ने फिल्म में करीब 100 करोड़ का बजट झोंका था, लेकिन इस फिल्म ने सिर्फ 24.85 करोड़ की कमाई की.
  • इसके बाद अक्षय कुमार की साल की एक और आखिरी फिल्म आई जिसका नाम है ‘खेल खेल में’. फिल्म नेटफ्लिक्स पर आई तो व्यूवरशिप के मामले में टॉप रही, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई. 15 अगस्त को स्त्री 2 के साथ रिलीज होने का नुकसान भी फिल्म को उठाना पड़ा और फिल्म ने सिर्फ 39.29 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, जबकि इसका बजट भी कोईमोई के मुताबिक 100 करोड़ का था.

Year Ender 2024: 550 करोड़ की 3 फिल्में करने के बावजूद इस एक्टर का सक्सेस रेट रहा 0%

मेकर्स को कराया 77% का नुकसान!
कुल मिलाकर अक्षय कुमार पर मेकर्स ने करीब-करीब 550 करोड़ का दांव खेला, जिसके बदले उन्हें तीनों फिल्मों का कलेक्शन मिलाकर सिर्फ 130.1 करोड़ रुपये ही वापस मिले. यानी मेकर्स का सिर्फ 23.63 प्रतिशत रुपया ही वापस आ पाया. कमाई की तो बात छोड़िए अक्षय कुमार की फिल्मों ने मेकर्स का करीब 77 प्रतिशत रुपया डुबो दिया.

अक्षय कुमार की आगे की रणनीति
अक्षय कुमार एक्टिंग में माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं. वो बॉलीवुड के किंग भी कहे जाते हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग और एक्शन के करोड़ों फैन हैं. ये साल उनके लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहा, लेकिन अगले साल वो हेरा फेरी 3, भूत बंगला और हाउसफुल 5 जैसी फिल्मों में दिखने वाले हैं, जिनसे लोगों को काफी उम्मीदें हैं.

इसके अलावा, सिंघम अगेन और स्त्री 2 में उनके कैमियो के बाद ये भी क्लियर हो गया है कि वो अलग-अलग दो बड़े यूनिवर्स की दो बड़ी फिल्मों में आगे अहम रोल निभाते नजर आएंगे. तो ये कहना गलत नहीं होगा कि अक्षय कुमार अपना हिट मशीन वाला तमगा बहुत जल्द वापस पाने वाले हैं.

और पढ़ें: Parineeti Chopra की वजह से ‘पुष्पा 2’ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को मिली थी पहली ब्लॉकबस्टर, फिर चमक उठे सितारे, जानें कैसे

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -