Yami Gautam Son First Pic: यामी गौतम ने बीते दिन अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर एक्ट्रेस के हसबैंड आदित्य धर ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया. दरअसल आदित्य ने यामी के बर्थडे पर एक्ट्रेस संग अपने लाडले की पहली तस्वीर शेयर की है. इसके साथ ही आदित्य ने अपनी बीवी के नाम एक स्पेशल मैसेज भी लिखा.
यामी गौतम के बेटे की मिली पहली झलक
यामी गौतम के 36वें बर्थडे पर पति आदित्य धर ने उन्हें खास अंदाज में विश किया. आदित्य ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी यामी की तीन तस्वीरें शेयर की. पहली तस्वीर में एक्ट्रेस ब्लैक ड्रेस पहनें कॉफी एंजॉय करती दिख रही हैं. दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस टीशर्ट और ट्राउजर पहनें किसी लेक के पास मस्ती करती दिख रही हैं. तीसरी तस्वीर बेहद खास है. दरअसल तीसरी तस्वीर में यामी ने अपने बेटे वेदाविद को गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं. इस फोटो में यामी बेहद खुश नजर आ रही हैं लेकिन उन्होंने अपने लाडले वेदाविद का चेहरा नहीं दिखाया है. इन प्यारी तस्वीरों को शेयर करते हुए आदित्य के कैप्शन में लिखा है, “हैप्पी बर्थडे टू माई बेटर हाफ!! लव यू वेदु की मम्मी!”
शादी की सालगिरह पर भी यामी-आदित्य ने एक दूसरे पर लुटाया था प्यार
इससे पहले, अपनी शादी की सालगिरह पर, यामी ने अपने पति के साथ कुछ खूबसूरत यादें शेयर करते हुए लिखा था, “हैप्पीएस्ट 3. और सचमुच अब हैप्पी एनीवर्सरी टू अस.” आदित्य धर ने भी अपनी सालगिरह के जश्न में एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें यामी का एक सिंग शॉट और कपल की एक साथ कुछ तस्वीरें शामिल हैं. उन्होंने लिखा था, “डियर यामी, आप सबसे अच्छी थीं, हैं और हमेशा रहेंगी मेरे लिए दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला! हैप्पी एनिवर्सरी माई लव!”
मई में आदित्य और यामी ने बेटे का किया था वेलकम
मई में, कपल ने एक जॉइंट पोस्ट के साथ अपने बेटे, वेदाविद के वेलकम की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने भगवान कृष्ण की एक बच्चे को गोद में लिए हुए तस्वीर शेयर की थी और साथ में लिखा था, “हम अपने प्यारे बेटे वेदविद के वेलकम की घोषणा करते हुए एक्साइटेड हैं, जिन्होंने अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर अपने जन्म से हमें प्राउड किया. प्लीज उन्हें अपना सारा आशीर्वाद और प्यार दें करें. वार्म रिगार्ड्स यामी और आदित्य “
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News