Writers को Hindi Film Industry में क्यों नहीं मिलता सही Credit?

0
48
Writers को Hindi Film Industry में क्यों नहीं मिलता सही Credit?

Round Table interview में पूछे गए सवाल पर actors ने दिया बड़े अच्छे से जवाब.सवाल यह था कि “Writers को हिंदी film industry में आखिर क्यों नहीं मिलता सही credit?” जिसपर Harsh Mayar का कहना था की  writers को वह पहचान और respect नहीं मिल पाती जो उन्हें असली तौर पर मिलनी चाहिए  उन्होंने यह भी कहा की अकसर film industry में सिर्फ 2-3 बड़े चेहरे,जैसे actors और directors को ही पूरी movie का credit मिल जाता है. जबकि असली मेहनत, एक writer कहानी और characters को सही shape देने और एक अच्छी स्टोरी लिखने में करता है .Writers अपने काम के लिए उतनी recognition नहीं पाते ,जितनी उन्हें मिलनी चाहिए .Harsh ने यह point भी उठाया की film की success या failure का एक बड़ा हिस्सा writer के काम से जुड़ता है ,इस तरह से  writers को अपनी सही पहचान और credit मिलने में काफी मुश्किलें आती है .

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here