‘स्काई फोर्स’ में तारीफ बटोर रहे वीर पहाड़िया कौन हैं? राजनीति से है गहरा नाता

Must Read

Veer Pahariya Biography: अक्षय कुमार अपनी साल 2025 की पहली फिल्म के साथ पर्दे पर आने के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म ‘स्काई फोर्स’ 24 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वीर पहाड़िया लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं. ‘स्काई फोर्स’ के जरिए वीर पहाड़िया बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. ऐसे में हम आपको वीर पहाड़िया की पढ़ाई से लेकर उनके फैमिली बैकग्राउंड तक के बारे में बता रहे हैं.

‘स्काई फोर्स’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही वीर पहाड़िया चर्चा में हैं. ट्रेलर में उनकी दमदार एक्टिंग और एक्शन स्टंट ने दर्शकों को उनका कायल कर लिया है. फिल्म में वीर इंडियन एयर फोर्स के ऑफिसर अज्जमदा बोप्पय्या देवय्या के किरदार में दिखाई देंगे. ‘स्काई फोर्स’ के कुछ गाने भी रिलीज हो चुके हैं जिनमें सारा अली खान के साथ वीर की केमिस्ट्री भी फैंस को काफी पसंद आ रही है.

अमीर घराने के शहजादे का पॉलिटिक्स से है गहरा नाता
वीर पहाड़िया का जन्म साल 1995 में हुआ था. 30 साल के एक्टर का ताल्लुक बिजनेस और राजनीति से नाता रखने वाले खानदान से हैं. वीर बिजनेस टाइकून संजय पहाड़िया और स्मृति संजय शिंदे के बेटे हैं. उनके दादा सुशील कुमार शिंदे हैं जो कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री हैं.

कहां से पढ़े हैं वीर पहाड़िया? (Veer Pahariya Education)
वीर पहाड़िया की एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने लंदन की रीजेंट यूनिवर्सिटी से अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की.

Preview

एक्टर से पहले असिस्टेंट डायरेक्टर थे वीर पहाड़िया
एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले वीर पहाड़िया एक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं. उन्होंने वरुण धवन की फिल्म ‘भेड़िया’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. साल 2018 में वीर ने अपने भाई शिखर पहाड़िया के साथ इंडियाविन गेमिंग की नींव रखी थी.

Preview

सारा अली खान संग उड़ी अफेयर की अफवाह
बता दें कि वीर पहाड़िया का नाम सैफ अली खान की बेटी और एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ जुड़ चुका है. बाद में दोनों के ब्रेकअप की खबरें आईं, लेकिन सारा या वीर ने कभी भी अफेयर या ब्रेकअप की खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया. अब ‘स्काई फोर्स’ में वीर और सारा एक साथ रोमांस करते दिखाई देंगे.

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -