बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. आलिया की एक्स पर्सनल असिस्टेंट ने उनके साथ लाखों की धोखाधड़ी की है. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. आलिया भट्ट की एक्स पीए का नाम वेदिका प्रकाश शेट्टी है. वेदिका को मुंबई की जुहू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनपर 76 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगा है.
कौन है वेदिका प्रकाश शेट्टी
वेदिका प्रकाश शेट्टी ने आलिया भट्ट की पर्सनल असिस्टेंट के तौर पर दो साल तक काम किया था. उन्होंने बीते साल ही आलिया के यहां नौकरी छोड़ी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक वेदिका उस समय आलिया के पर्सनल और बिजनेस को मैनेज कर रही थीं. इसमें उनके प्रोडक्शन हाइस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड के ऑपरेशन भी शामिल हैं.
वेदिका आलिया के कई मनी मैटर हैंडल कर रही थी. वो कई इंपोर्टेंट टास्क का भी हिस्सा थी. लेकिन सभी तक शॉक्ड रह गए जब उन्होंने आलिया के फर्जी साइन करके दो साल में 76 लाख की धोखाधड़ी की.
कैसे पता चली धोखाधड़ी
इस धोखाखड़ी के बारे में आलिया को इस साल की शुरुआत में पता चला. 23 जनवरी को केस रजिस्टर्ड किया गया. ये केस तब किया गया जब आलिया के पास वेदिका की तरफ से एक पेमेंट का लिंक आया. उन्हें सही नहीं लगा और उन्होंने इनवाइस पर लिखे नंबर पर कॉल किया. ये कॉल वेदिका के दोस्त के पास गया. जिसके बाद आलिया ने अपने अकाउंट्स का ऑडिट करवाने का फैसला लिया. उसके बाद पता चला कि वेदिका ने 76 लाख का घपला किया है.
सोनी राजदान ने केस किया था दर्ज
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक वेदिका पर आलिया के पर्सनल अकाउंट और प्रोडक्शन हाउस से 76 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगा है. ये 2023-2025 के बीच में हुआ. आलिया की मां सोनी राजदान ने इस साल की शुरुआत में वेदिका के खिलाफ केस दर्ज करवाया था.
ये भी पढ़ें: टॉप क्रिकेटर की एक्स वाइफ मारेगी सलमान खान के शो में एंट्री? TRP में Bigg Boss 19 की होगी बल्ले-बल्ले!
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News