Payal Rohatgi News: पायल रोहतगी अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. उनकी जुलाई 2022 में रेसलर संग्राम सिंह के साथ शादी हुई. दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में कई बार लड़ाईयों को लेकर खबरों की हेडलाइन्स बन जाते हैं. अपनी लड़ाई के वीडियो पायल ने खुद यूट्यूब पर डाला था. जिसे लेकर काफी चर्चा है.
संग्राम से शादी से पहले पायल राहुल महाजन के साथ रिलेशनशिप में थीं. लेकिन ये रिश्ता अच्छे नोट पर खत्म नहीं हुआ था.
पायल ने राहुल पर लगाए थे आरोप
पायल ने राहुल महाजन पर मारपीट के आरोप लगाए. बिग बॉस 2 के बाद उन्होंने डेट किया था. दोनों का रिलेशनशिप काफी चर्चा में रहा था. पायल ने राहुल पर वायलेंट होने के आरोप लगाए थे. इसी कारण से उनका रिश्ता खत्म हो गया था. पायल ने बॉलीवुड शादीज से बातचीत में कहा था- ‘राहुल ने मुझे दो बार मारा था. एक बार तो मेरा सिर दरवाजे पर पटक दिया था. जब राहुल गुस्से में होते हैं तो वो अपना कंट्रोल खो देते हैं.’
बता दें कि राहुल महाजन की शादी डिंपी गांगुली के साथ हुई थी. डिंपी ने राहुल पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे और डिंपी ने राहुल से तलाक ले लिया था.
पायल ने भी इसके बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, ‘जब मैंने पिछले इंटरव्यू में डिंपी और राहुल की बात की थी तो डिंपी ने इस सबसे इंकार कर दिया था और कहा था कि उनके बीच में सबकुछ ठीक है. लेकिन अगले दिन खबर आई कि राहुल डिंपी को मारते हैं. ये बताता है कि उन दोनों के बीच में सबकुछ कितना ठीक था.’
वर्क फ्रंट पर पायल रोहतगी को पिछली बार कंगना रनौत के शो लॉकअप में देखा गया था. वो शो में फर्स्ट रनरअप थीं.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News