Kiara Advani Rising Stardom in Post Pandemic: कोविड 19 के बाद के समय में जब बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में फ्लॉप हो रही थीं, तब कुछ ही सितारे थे जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर चमक दिखाई थी. उन सितारों में से एक नाम है कियारा आडवाणी का .
अपनी लगातार फिल्मों की सफलता से उन्होंने ये साबित कर दिया कि अब वो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं. तो आईए चलिए इनकी उन कुछ फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर नजर डालते हैं, जो कोविड के बाद रिलीज हुई थीं.
भूल भुलैया 2 ने किया था दमदार कलेक्शन
जिनमें से पहले नंबर पर साल 2022 में आई ‘भूल भुलैया 2’ है, जो कियारा के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक रही. इस हॉरर-कॉमेडी ने भारत में लगभग 185.57 करोड़ रुपये की कमाई की और सुपरहिट साबित हुई.
जुग जुग जियो
इसके बाद उसी साल उनकी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ आई, जो एक पारिवारिक मनोरंजन के लिए बनाई गई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 85.25 करोड़ कमाए , साथ ही इस फिल्म में कियारा की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
सत्यप्रेम की कथा
साल 2023 में ‘सत्यप्रेम की कथा’ रिलीज हुई थी जिसमें वह कार्तिक आर्यन के साथ नजर आईं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 80.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. भले ही यह कोई ब्लॉकबस्टर नहीं बनी, लेकिन इसे एक ठीक-ठाक कमाई वाली फिल्म माना गया.
2025 में आई फिल्म ‘गेम चेंजर’ से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह फिल्म फ्लॉप रही. फिर भी फिल्म ने 136.92 करोड़ रुपये की कमाई की, जो कि खराब प्रदर्शन के बावजूद एक बड़ा आंकड़ा था. दर्शकों ने फिर भी कियारा की एक्टिंग को खूब सराहा था .
कुल मिलाकर इन सभी चार फिल्मों की कुल कमाई मिलाकर 488.27 करोड़ रुपये बनती है. अब कियारा की आने वाली बड़ी फिल्म ‘वॉर 2’ से सिर्फ 11.73 करोड़ की जरूरत है ताकि वो पोस्ट-कोविड दौर में 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकें. जिस तरह से ‘वॉर 2’ को लेकर दर्शकों में उत्साह है, यह रकम फिल्म के पहले ही दिन में पार हो सकती है. कियारा के लिए यह एक अच्छा मौका साबित हो सकता है, जिससे उनका स्टारडम और भी मजबूत होगा.
एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट
कियारा आडवाणी के वर्कफ्रंट की बात करें, तो ये जल्दी ही ऋतिक रोशन के साथ वॉर 2 में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में इनके साथ साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी नजर आने वाले हैं, बात रही इस फिल्म के रिलीज डेट की, तो आपको बता दें, कि ये फिल्म इसी 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने आ रही है, साथ ही उसी दिन रजनीकांत की भी फिल्म कुली रिलीज होगी, जो कि काफी बड़ा बॉक्स ऑफिस पर क्लैश देखने को मिल सकता है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News