‘वक्फ बोर्ड’ को मुस्लिम एक्टर ने बताया करप्ट, कहा- ‘सरकार ने अच्छा किया’

0
3
‘वक्फ बोर्ड’ को मुस्लिम एक्टर ने बताया करप्ट, कहा- ‘सरकार ने अच्छा किया’

Waqf Amendment Bill 2025: देशभर में वक्फ संशोधन बिल 2025 को लेकर बवाल मचा है. बीजेपी सरकार की तरफ से 2 अप्रैल को ये बिल लोकसभा में पेश किया गया था जहां ये बहुमत के साथ पास हो गया है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) और कांग्रेस, AIMIM जैसी कई राजनीतिक पार्टियां  इस बिल के विरोध में है. इस बीच एक मुस्लिम एक्टर ने वक्फ संशोधन बिल 2025 का सपोर्ट किया है.

एक्टर और फिल्म क्रिटिक केआरके ने वक्फ संशोधन बिल 2025 के सपोर्ट में एक पोस्ट किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखते हुए केआरके ने कहा है कि ये बिल लाकर बीजेपी सरकार ने अच्छा काम किया है. एक्टर ने ये भी कहा है कि वक्फ बोर्ड एक करप्टेड ऑर्गनाइजेशन है और इसे पूरी तरह खत्म कर देना चाहिए.

‘वक्फ बोर्ड कुछ भ्रष्ट मुसलमानों के लिए अपनी रसोई…’
केआरके ने पोस्ट में लिखा- ‘वक्फ बोर्ड ने मेरे या मेरे किसी दोस्त या मेरे किसी रिश्तेदार या मेरे पूरे गांव या इलाके के किसी भी शख्स के लिए क्या किया है? कुछ भी नहीं. वक्फ बोर्ड कुछ भ्रष्ट मुसलमानों के लिए अपनी रसोई चलाने की एक संस्था है. इसलिए बीजेपी सरकार ने वक्फ बिल में संशोधन करके अच्छा काम किया है. मैं अमित शाह और पीएम मोदी जी का पूरा समर्थन करूंगा अगर वे इस संस्था को पूरी तरह से खत्म कर दें.’

लोकसभा में पारित हुआ वक्फ संशोधन बिल
बता दें कि बुधवार (2 अप्रैल, 2025) को लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश किया गया था. 12 घंटे की लंबी चर्चा के बाद आधी रात को ये बिल निचली सदन में पास हो गया है. लोकसभा में इस बिल के सपोर्ट में 288 वोट पड़े. वहीं बिल के खिलाफ 232 वोट दिए गए. अब 3 अप्रैल को वक्फ संशोधन बिल को राज्य सभा में पेश किया गया है. 

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here