10 साल की उम्र में घर-घर जाकर परफ्यूम बेचा: विवेक ओबेरॉय बोले- बचपन से पिता ने बिजनेस करना सिखाया, मेरे अंदर यह मानसिकता पैदा की

Must Read




1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

विवेक ओबेरॉय एक्टिंग के साथ ही बिजनेस फील्ड के लिए भी जाने जाते हैं। उनकी एक रियल एस्टेट कंपनी भी है। ऐसे में विवेक ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उनके पिता ने बचपन में ही उनमें बिजनेसमैन की मानसिकता को पैदा कर दिया था। जिसका फायदा उन्हें आज मिल रहा है।

10 साल की उम्र में बेचे परफ्यूम

विवेक ओबेरॉय ने एंटरटेनमेंट लाइव को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि- मैं जब 10 साल का था तब मेरे पिता ने मुझे एक टास्क दिया था। उन्होंने कहा कि हम एक महीने बाद छुट्टियों पर जाएंगे। लेकिन उससे पहले इन चार हफ्तों में तुम्हें कुछ सीखना पड़ेगा।

विवेक ने कहा- मेरे पिता ने मुझे कुछ परफ्यूम बेचने के लिए दिए और साथ ही में एक डायरी भी दी। मैं रोज अपनी साइकिल से परफ्यूम बेचने घर-घर जाता था। मैंने उस दौरान बहुत गलतियां की लेकिन काफी कुछ सीखा भी।

19 साल में एक टेक स्टार्टअप किया लॉन्च

विवेक ने आगे बताया कि जब मैं 15 साल का हुआ तब मैंने खुद का बिजनेस आइडिया डेवलप किया और स्टॉक मार्केट में कदम रखा। 19 साल की उम्र में मैंने एक टेक स्टार्टअप लॉन्च किया, जिसे 22 साल की उम्र में बेच दिया।

विवेक ने कहा कि इस तरह से मुझे अहसास हुआ कि एक कंपनी को स्थापित करना मुमकिन है। इसे किसी एमएनसी को बेच दो इससे इन्वेस्टर और मुझे दोनों को फायदा हुआ। इसके साथ ही विवेक ने बताया कि जब उन्हें एक्टिंग करियर के दौरान चुनौतियां आईं, उस वक्त उनका बिजनेस माइंड ही काम आया।

2002 में फिल्म ‘कंपनी’ से किया था डेब्यू

बता दें कि विवेक ओबेरॉय ने 2002 में फिल्म ‘कंपनी’ से डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने ‘मस्ती’, ‘ग्रैंड मस्ती’, ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ जैसी कई फिल्मों में भी काम किया। उनकी पर्सनल लाइफ, खासकर ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ अफेयर और सलमान खान संग विवाद, चर्चा में रहा। 2010 में विवेक ने कर्नाटक के पूर्व मंत्री जीवराज अल्वा की बेटी, प्रियंका अल्वा से शादी की।

खबरें और भी हैं…





Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -