Anushka Sharma-Virat Kohli: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बॉलीवुड के पावर कपल हैं. दोनों हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े नजर आते हैं. जहां बाकी कपल्स पार्टी करते और डिनर पर जाते नजर आते हैं वहीं अनुष्का और विराट भगवान की भक्ति में लीन रहते हैं और मंदिर जाते हैं. विराट ने सोमवार को टेस्ट मैच से रिटायरमेंट अनाउंस की है और मंगलवार को वो प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने पहुंच गए हैं. आइए आपको बताते हैं कि इससे पहले किन मंदिरों में विराट-अनुष्का जा चुके हैं.
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग (उज्जैन)
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली साल 2023 में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग गए थे. जहां पर उन्होंने रुद्राभिषेक किया था. अनुष्का और विराट सुबह 4 बजे ही मंदिर पहुंच गए थे. ये कपल सिंपल लुक में भोले बाबा की भक्ति में लीन नजर आए थे. विराट और अनुष्का की फोटोज खूब वायरल हुई थीं.
नीम करौली बाबा
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों ही नीम करौली बाबा के बहुत बड़े भक्त हैं. वो कई बार उनके आश्रम में दर्शन के लिए जा चुके हैं. उन्हें जब समय मिलता है वो नीम करौली बाबा के आश्रम में जाते हैं. अनुष्का और विराट की फोटोज भी खूब वायरल हो चुकी हैं. कुछ समय पहले अनुष्का अपनी फैमिली के साथ कैंचीधाम गई थीं.
प्रेमानंद महाराज
टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद विराट और अनुष्का प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे हैं. दोनों ने प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया और उनसे कुछ सवाल पूछे. ये पहली बार नहीं है जब अनुष्का और विराट प्रेमानंद महाराज के पास गए हैं. दोनों पिछली बार अपने बच्चों को साथ लेकर गए थे. वामिका और अकाय के साथ विराट-अनुष्का की फोटोज खूब वायरल हुई थीं. दोनों जब भी प्रेमानंद महाराज के आश्रम में जाते हैं तो उनके चेहरे पर अलग ही खुशी नजर आती है.
Virat Kohli & Anushka Sharma से पूज्य महाराज जी की क्या वार्तालाप हुई ? Bhajan Marg pic.twitter.com/7IWWjIfJHB
— Bhajan Marg (@RadhaKeliKunj) May 13, 2025
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News