The Sabarmati Report: एकता कपूर की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म में एक्टर विक्रांत मैसी लीड रोल में हैं. विक्रांत ने हाल ही में एक्टिंग से संन्यास लेने का ऐलान किया है. इसके बाद से फिल्म और विक्रांत दोनों ही खबरों में बने हुए हैं. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ सोमवार शाम 7 बजे संसद भवन के बालयोगी ऑडिटोरियम में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखेंगे.
इससे पहले प्रधानमंत्री इस फिल्म की तारीफ भी कर चुके हैं. ये फिल्म गोधरा कांड पर आधारित है. बता दें कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
पीएम मोदी ने कहा था ये
उन्होंने फिल्म के बारे में सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर कहा था, ‘ये अच्छी बात है कि अब सच सामने आ रहा है और वो भी ऐसे कि आम लोग भी इसे देख सकें. एक फेक नैरेटिव महज कुछ समय के लिए ही रहता है. अंत में, फैक्ट्स सामने आ ही जाते हैं.’
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से इस फिल्म को देखने की अपील की थी. इसके बाद भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने सभी सांसदों और विधायकों को फिल्म दिखाने का निर्देश दिया था.
अमित शाह ने भी की थी तारीफ
वहीं, अमित शाह भी इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं. उन्होंने कहा था, ‘द साबरमती रिपोर्ट की टीम से मुलाकात की और सच को सामने लाने के लिए उनके साहस पर बधाई भी दी. ये फिल्म झूठ और भ्रामक तथ्यों को उजागर करती है और उस सच को सामने लाती है. जिसे राजनीतिक हितों की पूर्ति के लिए लंबे समय तक दबाकर रखा गया था.’
मध्य प्रदेश में हुई थी टैक्स फ्री
वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस फिल्म को टैक्स फ्री तक कर दिया था, ताकि अधिक से अधिक लोग इसे देख सके. फिल्म की बात करें तो इसे धीरज सरना ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में राशी खन्ना, रिद्धी डोगरा जैसे स्टार्स भी हैं. विक्रांत मैसी फिल्म में जर्नलिस्ट के रोल में नजर आए हैं.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News