मां के साथ महाकुंभ पहुंचे विजय देवरकोंडा, भगवा धोती पहन संगम में लगाई डुबकी

Must Read

Vijay Deverakonda Visits Maha kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ (Maha kumbh 2025) में अभी तक करोड़ों श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. वहीं आम लोगों के साथ-साथ फिल्मी सितारे भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. हाल ही में साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) महाकुंभ पहुंचे. एक्टर यहां अपनी मां के साथ नजर आए.

मां के महाकुंभ पहुंचे विजय देवरकोंडा

दरअसल विजय देवरकोंडा की एक तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में विजय संगम में डुबकी लगाते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर ने भगवा रंग की धोती पहनी है और गले में रूद्राक्ष की माला पहनी हुई है.

एक्टर ने लगाई संगम में आस्था की डुबकी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में विजय संगम में हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं एक्टर की मां भी गंगा में स्नान करती दिखाई दी. उन्होंने भी भगवा कुर्ता पहना हुआ है. तस्वीर पर एक्टर के फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और उनके लुक की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

इस फिल्म में नजर आएंगे विजय देवरकोंडा

वर्क फ्रंट की बात करें तो विजय देवरकोंडा को आखिरी बार फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में एक विशेष भूमिका निभाते हुए देखा गया था. फिल्म में एक्टर के अलावा प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी अहम किरदारों में थे.अब एक्टर बहुत जल्द फिल्म VD12 में नजर आने वाले हैं.

ये सितारे कर चुके हैं महाकुंभ में शिरकत

बता दें कि महाकुंभ में अभी तक राजकुमार राव, सुनील ग्रोवर, शिवांगी जोशी, पूनम पांडे, ईशा गुप्ता, पत्रलेखा और मिलिंद सोमन समेत कई बड़े स्टार्स शिरकत कर चुके हैं. हाल ही में भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव यानि निरहुआ भी महाकुंभ पहुंचे थे. सभी की तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल भी हुई थी. 

‘छावा’ की रिलीज से पहले रश्मिका मंदाना संग गोल्डन टेंपल पहुंचे विक्की कौशल, हाथ जोड़कर की अरदास

 

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -