बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस विद्या बालन इस वक्त अपने लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर चर्चा में हैं. इसमें एक्ट्रेस एकदम नया और अलग अवतार देखने को मिला है. एक्ट्रेस ने ये फोटोशूट एक फेमस मैगजीन के कवर के लिए शूट किया. जिसकी झलक उन्होंने फैंस को दिखाई, तो सोशल मीडिया पर बवाल ही मच गया. य़ूजर्स एक्ट्रेस के शानदार लुक पर फिदा हो चुके हैं.
विद्या के नए फोटोशूट ने मचाया तहलका
विद्या बालन ने मैगजीन के लिए किए गए फोटोशूट में से एक कवर फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है. इस फोटो में विद्या पिंक शेड के डीपनेक गाउन में बेहद हसीन लग रही हैं. विद्या के बाल छोटे हैं और उन्होंने बालों पर ब्राउन कलर भी किया है. एक्ट्रेस का ये सिजलिंग अवतार अब इंटरनेट पर सबका ध्यान खींच रहा है. फोटो काफी वायरल भी हो रही है. फोटो में एक्ट्रेस पहले से काफी फिट भी नजर आ रही हैं.
विद्या बालन की तस्वीरों पर यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट
विद्या की ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. तस्वीर पर यूजर्स अलग-अलग तरह के कमेंट कर एक्ट्रेस की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. एक ने कहा कि, ‘बहुत सुंदर,शानदार.’ दूसरे ने लिखा, ‘रियल ब्यूटी..’ एक यूजर ने कहा कि, ‘हम वापिस 2005 में पहुंच गए..’
इस फिल्म में नजर आई थी विद्या बालन
वर्कफ्रंट की बात करें तो विद्या बालन आखिरी बार फिल्म ‘दो और दो प्यार’ में नजर आई थी. ये फिल्म साल 2024 में रिलीज हुई थी. फिल्म में विद्या बालन के साथ प्रतीक गांधी और इलियाना डी’क्रूज़ जैसे स्टार्स भी नजर आए थे. फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था. बता दें कि विद्या भी उन स्टार्स में शुमार हैं. जिन्होंने टीवी से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था और आज वो बॉलीवुड की सुपरस्टार हैं.
Watch: जन्नत से ब्रेकअप के बाद BB 13 की इस हसीना को डेट कर रहे हैं फैजू? हाथों में हाथ डाले हुए स्पॉट
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News