जब किसी आउटसाइडर के प्योर टैलेंट और ग्रेस की बात होती है तो यामी गौतम का नाम सबसे पहले सामने आ जाता है. यामी आज बॉलीवुड की पॉपुलर और ऑडियन्स की फेवरेट एक्ट्रेस बन चुकी हैं. लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि उनकी एक्टिंग करियर की जर्नी छोटे पर्दे यानी टेलीविजन से हुई थी. टीवी शोज के जरिए आज उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड में अपनी एक अलग पहचान बना ली हैं.
यामी ने की थी टीवी से एक्टिंग करियर की शुरुआत
‘उरी’ जैसे फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से सबको चौंकाने वाली एक्ट्रेस यामी गौतम ने साल 2009 में टेलीविजन इंडस्ट्री पर धमाकेदार एंट्री की थी. उन्होंने एनडीटीवी इमेजिन पर टेलीकास्ट होने वाला शो ‘ये प्यार ना होगा कम’ में लीड रोल प्ले की थीं. इस शो में उनके अपोजिट सीरियल ‘अनुपमा’ से खूब पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले एक्टर गौरव खन्ना थे. यामी ने जहां शो में वहर माथुर का किरदार निभाया था, वहीं गौरव ने अबीर बाजपेयी का कैरेक्टर प्ले किया. 28 दिसंबर 2009 से प्रीमियर हुआ ये शो 2 सितंबर 2010 तक चला.
शो ‘ये प्यार ना होगा कम’ सीरियल के अलावा यामी ने ‘चांद के पार चलो’, ‘राजकुमार आर्यन’ जैसे दूसरे शोज भी किए थे. उनकी एक्टिंग पर उनके फैंस ने खूब सराहा था.
टीवी के बाद फिल्मों में भी यामी का चला जादू
साल 2012 में यामी ने फिल्म इंडस्ट्री पर अपना पहला कदम रखा. उनकी पहली डेब्यू आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘विक्की डोनर’ के साथ हुई थी. यह फिल्म काफी हिट साबित हुई और ऑडियन्स ने फिल्म के स्टार कास्ट को काफी ज्यादा पसंद किया. इसके बाद उन्होंने कई जबरदस्त फिल्मों में काम किया. ‘बदलापुर’, ‘सनम रे’, ‘काबिल’, ‘उरी’, ‘चोर निकल के भागा’, ‘दसवीं’ और ‘ओएमजी 2’ जैसी फिल्मों में जबरदस्त कैरेक्टर प्ले कीं. उनकी हाल की फिल्मों की बात करें तो प्रतीक गांधी के साथ फिल्म ‘धूम धाम’ आई जिसे फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News