Vikram Gaikwad Passed Away: नेशनल फिल्म अवॉर्ड विनर मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड का निधन हो गया है. वो 65 साल के थे. आमिर खान और रणवीर सिंह ने उनके निधन पर शोक जताया है.
आमिर खान ने जताया शोक
आमिर खान ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘हम बहुत दुख के साथ महान मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ को अलविदा कह रहे हैं. मैंने उनके साथ दंगल, पीके और रंग दे बसंती जैसी फिल्मों में काम किया. मुझे उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला. वे क्राफ्ट के सच्चे उस्ताद थे. उन्होंने कई एक्टर्स को न भूलने वाले किरदारों में ट्रांसफॉर्म किया जो स्क्रीन पर हमेशा के लिए ज़िंदा रहेंगे. मेरे और आमिर खान प्रोडेक्शन के सभी लोगों की ओर से आपके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना. हम आपको मिस करेंगे दादा.’
वहीं रणवीर सिंह ने विक्रम गायकवाड की फोटो शेयर करते हुए लिखा- दादा. इसी के साथ रणवीर ने हार्ट ब्रेक और इनफिनिटी इमोजी बनाया.
बता दें कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक्स पर एक पोस्ट में उनके निधन पर शोक व्यक्त करते किया. उन्होंने लिखा- ‘नेशनल अवॉर्ड विनर, पॉपुलर मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ का निधन हो गया. हम सभी दुखी हैं. उन्होंने अपने मेकअप से स्क्रीन पर किरदारों में जान डाल दी.’
विक्रम का अंतिम संस्कार शनिवार को शाम 4.30 बजे दादर के शिवाजी पार्क श्मशान घाट पर हुआ. विक्रम ने फिल्म सरदार से अपना करियर शुरू किया. उन्होंने उरी, दंगल, पीके, ओमकारा, दिल्ली-6, कमीने, इश्किया और 3 इडियट्स जैसी फिल्मों में काम किया. विक्रम को मराठी सिनेमा में भी अपने काम के लिए जाना जाता है. उन्होंने ऐतिहासिक फिल्म Lokmanya, Fatteshikast and शेर शिवराज जैसी फिल्मों में काम किया. उन्हें विद्या बालन की फिल्म द डर्टी पिक्चर के लिए 20212 में नेशनल अवॉर्ड भी मिला. 2014 में फिल्म Jaatishwar के लिए भी नेशनल अवॉर्ड मिला.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News