स्टार किड्स को करनी पड़ती है ज्यादा मेहनत, तुषार कपूर का छलका दर्द

Must Read

Tusshar Kapoor: दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे लेकिन उनके बेटे तुषार कपूर इंडस्ट्री में आज भी अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं. तुषार ने 2001 में मुझे कुछ कहना है से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. गोलमाल फ्रैंचाइज़ी, द डर्टी पिक्चर और शूटआउट एट वडाला जैसी कुछ हिट फ़िल्में देने के बावजूद, तुषार बॉलीवुड में सफल नहीं हो पाए. हाल ही में एक इंटरव्यू में  तुषार कपूर ने अपने करियर के शुरुआती फेज की बात की और कहा कि उनके समय में भाई-भतीजावाद को लेकर बहस शुरू हुई थी और लोगों ने स्टार किड होने की वजह से उन्हें नीचे खींचने की कोशिश भी बहुत की थी.

स्टार किड होने की वजह से नीचे गिराने की कोशिश की गई
दरअसल हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक कैंडिड चैट में, तुषार कपूर से नेपोटिज्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “यह मेरे समय में भी शुरू हुआ था.” उन्होंने आगे कहा, “खासकर अगर आप फिल्मी बैकग्राउंड से हैं, तो मीडिया के एक खास सेक्शन के लिए गिलास हमेशा आधा खाली रहता है. आपको बहुत मोटी चमड़ी वाला होना पड़ता है. बहुत नीचा गिराने की कोशिश, बहुत नकारात्मकता थी.”

रास्ते से भटकाने की कोशिश की गई
तुषार ने आगे बताया कि मीडिया का एक खास वर्ग स्टार किड्स को निशाना बनाता है, अक्सर उनके रूप-रंग पर टिप्पणी करता है, उन्हें नीचा दिखाता है. 24 साल से इंडस्ट्री का हिस्सा रहे तुषार कपूर अब खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उनमें तमाम मुश्किलों के बावजूद आगे बढ़ने और अपने काम पर ध्यान देने की ‘इच्छाशक्ति’ है. उन्होंने आगे कहा, “मैं इंडस्ट्री में यह सोचकर नहीं आया था कि मुझे किसी की उम्मीदों पर खरा उतरना है. लेकिन लगातार मुझे जज करने और मुझे रास्ते से भटकाने की कोशिश की गई. लेकिन दर्शक बहुत सच्चे हैं. वे स्क्रीन पर जो देखते हैं, उसके आधार पर आपको जज करेंगे.”

 

स्टारकिड को करनी पडती है ज्यादा मेहनत
 तुषार ने ये भी कहा कि यह सच नहीं है कि स्टार किड सिल्वर स्पून लेकर पैदा होते हैं. उन्होंने साफ-साफ कहा कि फिल्मी बैकग्राउंड वाले एक्टर्स को अपनी पहली फिल्म बहुत आसानी से मिल सकती है, लेकिन फिर उन्हें हर बार खुद को साबित करना पड़ता है.

तुषार कपूर वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो तुषार कपूर की हाल ही में हॉरर कॉमेडी कपकपी 23 मई को सिनेमाघरों में  रिलीज हुई है. संगीथ सिवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े भी मुख्य भूमिका में हैं.

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -