Tusshar Kapoor Journey: सुपरस्टार जितेंद्र के बेटे और एकता कपूर के भाई तुषार कपूर सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. फिल्मों में अपने करियर को बनाने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की. हालांकि, उन्हें करियर में बहुत ज्यादा सक्सेस हाथ नहीं लगी. अपने 23 साल के करियर में उन्होंने 19 फ्लॉप फिल्में दी. आइए नजर डालते हैं एक्टर की जर्नी पर
ऐसी रही तुषार की करियर जर्नी
तुषार ने फिल्म मुझे कुछ कहना है से डेब्यू किया था. ये फिल्म सुपरहिट हो गई थी. फिल्म में करीना कपूर फीमेल लीड में थी. अच्छी शुरुआत के बाद भी तुषार के करियर को खास फायदा नहीं मिला.
इसके बाद उन्होंने कई फ्लॉप फिल्में दीं. उन्होंने क्या दिल ने कहा, जीना सिर्फ मेरे लिए, कुछ तो है, ये दिल जैसी फ्लॉप फिल्म की हैं. फिर उनकी खाकी, गायब जैसी फिल्म एवरेज रही. फिर उनकी इंसान, Shart – The Challenge फ्लॉप रही.
तुषार ने दी इतनी फ्लॉप फिल्में
फिर उनकी क्या कूल हैं हम, गोलमाल हिट रही. उनकी क्या लव स्टोरी है, गुड बॉय बैड बॉय, Aggar, ढोल, संडे, वन टू थ्री, C Kkompany, लाइफ पार्टनर, शोर इन द सिटी, Love U…Mr. Kalakaar!, हम तुम शबाना, चार दिन की चांदनी, Bajatey Raho, क्या कूल हैं हम 3, मस्तीजादे जैसी तमाम फ्लॉप फिल्में दीं. उनकी तकरीबन 19 फिल्में फ्लॉप रहीं.
उन्होंने गोलमाल सीरीज में काम किया है. गोलमाल सीरीज में उन्होंने साइलेंट कैरेक्टर प्ले किया था. रोहित शेट्टी की ये फिल्में काफी हिट रही हैं और तुषार के करियर के लिए टर्निंग प्वॉइंट रहीं.
इन फिल्मों में दिखेंगे एक्टर
उन्होंने लव सेक्स और धोखा 2 में भी कैमियो रोल प्ले किया था. अब उनके हाथ में दो फिल्में हैं. वो फिल्म वेलकम टू जंगल में नजर आएंगे. उनके हाथ Kapkapiii नाम की भी एक फिल्म है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News