Top 10 Films Of 2025: साल 2025 में अब तक कई बॉलीवुड फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. हालांकि इनमें से ही कुछ ही दर्शकों की कसौटी पर खरी उतर पाईं और बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर पाई हैं. चलिए आज हम यहां आपको साल 2025 में टिकट खिड़की पर गर्दा उड़ाने वाली टॉप 10 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे है साथ ही ये भी बताएंगे कि इन फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया
साल 2025 की टॉप 10 फिल्में और इनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस साल बॉक्स ऑफिस पर अब तक ऐतिहासिक ड्रामा से लेकर कॉमेडी, रोमांटिक और क्राइम थ्रिलर सहित अलग-अलग जॉनर की फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. दिलचस्प बात ये है कि साल 2025 की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में विक्की कौशल ने बाजी मारी. उनकी ऐतिहासिक ड्रामा छावा साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई. वहीं दूसरे नंबर पर अजय देवगन की रेड 2 रही और तीसरे नंबर पर अक्षय कुमार की स्काई फोर्स है. यहां टॉप 10 फिल्मों और उनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालते हैं.
- छावा लिस्ट में नंबर 1 पर है इसने भारत में 615 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है.
- नंबर 2 पर अजय देवगन की रेड 2 है इसने 22 दिनों में 159.52 करोड़ की कमाई की है.
- स्काई फोर्स लिस्ट में तीसरे नंबर पर है इसने भारत में 134.93 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है.
- चौथी पोजिशन पर सिकंदर है इसका भारत में नेट कलेक्शन 129.95 करोड़ रुपये रहा.
- केसरी चैप्टर 2 पांचवे नंबर पर है अक्षय कुमार की इस फिल्म ने भारत में कमाई 92.89 करोड़ है.
- सनी देओल स्टारर जाट छठे नंबर पर है इसने अब तक 90.33 करोड़ का कारोबार किया है.
- द डिप्लोमैट सातवीं पोजिशन पर है इसका भारत में नेट कलेक्शन 40.73 करोड़ रुपये है.
- गेम चेंजर (हिंदी) 8वें नंबर पर है इसकी भारत में नेट कमाई 37.47 करोड़ रुपये है.
- सनम तेरी कसम रीरिलीज 9वीं पोजिशन पर है इसने भारत में 35.55 करोड़ का नेट कलेक्शन किया.
- देवा लिस्ट में 10वें नंबर पर है इसने 33.97 करोड़ का कारोबार किया.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News