Final Destination Bloodlines Incident: सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म ‘फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स’ दुनिया भर में छा गई है. फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इस बीच थिएटर में फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स देख रहे एक फैन के साथ दर्दनाक हादसा हो गया है. दरअसल फैन पर थिएटर की सीलिंग गिर गई है.
ये मामला अर्जेंटीना के ला प्लाटा के सिनेमा ओचो थिएटर का है. डेली मेल के मुताबिक फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स स्क्रीनिंग के दौरान जब एक फीमेल दर्शक पर छत गिर जिसमें वो दब गईं. इस हादसे में महिला के घुटने में चोट लगी जिसके बाद उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया.
बर्थडे पर फिल्म देखने गई थीं महिला
दरअसल फियामा विलावेर्डे नाम की एक महिला आज अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं और ऐसे में वो अपनी 11 साल की बेटी और दोस्तों के साथ फिल्म देखने गई थीं जहां उनके साथ ये हादसा हो गया. विलावेर्डे ने बताया- ‘आज मेरा बर्थडे था, हम बाहर घूमने गए थे और थिएटर में आ गए. क्योंकि टिकट वीक के बाकी दिनों के मुकाबले में सस्ते थे, इसलिए हमने सोचा, कि क्या हम चलें? हम अंदर गए, कुछ पॉपकॉर्न खरीदे और बैठ गए.’
हादसे पर सोशल मीडिया यूजर्स ले रहे चुटकी
अपने साथ हुए हादसे को लेकर विलावेर्डे ने बताया कि फिल्म लगभग खत्म हो चुकी थी और तभी एक तेज आवाज ने उनका ध्यान खींचा. उन्होंने कहा- ‘पहले तो हमने सोचा कि ये फिल्म का हिस्सा है क्योंकि हम बहुत ज्यादा डूबे हुए थे. लेकिन फिर एक बड़ा टुकड़ा मेरे ऊपर गिर गया.’ फियामा विलावेर्डे के साथ जब इस हादसे की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोग इसका मजाक उड़ाने लगे. एक शख्स ने मजाक में कहा- ‘5D एक्सपीरियंस हो गया.’ दूसरे ने कहा- ‘रियल लाइफ में फाइनल डेस्टिनेशन.’
‘फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बता दें कि ‘फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स’ बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं और ये वर्ल्डवाइड 1310 करोड़ रुपए कमा चुकी है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News