The Sabarmati Report BO Collection Day 1: विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म का ट्रेलर जबसे रिलीज हुआ था उसके बाद से इसे लेकर बज बहुत बढ़ गया था. इस फिल्म में गोधरा कांड के बारे में दिखाया गया है. बहुत से लोगों को गोधरा कांड के बारे में पता नहीं होगा. इस फिल्म में गुजरात के गोधरा में स्टेशन पर हुए कांड के बारे में मीडिया के नजरिए से दिखाया गया है.
द साबरमती रिपोर्ट को लेकर कंट्रोवर्सी भी हो रही है कुछ लोग इसे एजेंडा कह रहे हैं. विक्रांत हर बार ऑडियन्स के लिए कुछ नया लेकर आते हैं. इस वजह से इस फिल्म से लोगों को बहुत उम्मीदें हैं. अब फिल्म का शाम तक पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. जो डाटा हम आपको बता रहे हैं वो हर दो घंटे में अपडेट हो रहा है. ये सिर्फ अर्ली ट्रेंड के मुताबिक है.
पहले दिन किया इतना कलेक्शन
द साबरमती रिपोर्ट के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट क मुताबिक फिल्म ने 0.32 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. ये कलेक्शन रात तक काफी बढ़ने वाला है. फिल्म के कलेक्शन का सबसे ज्यादा असर वर्ड ऑफ माउथ पर पड़ेगा. इसके जितने पॉजिटिव रिव्यू होंगे उतना ही ये अच्छा कलेक्शन करेगी. फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के बारे में पूरा अपडेट कल सुबह तक आएगा.
द साबरमती रिपोर्ट की बात करें तो ये धीरज सरना ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी पिक्चर मोशन्स ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान एकता कपूर भी इसके बारे में खुलकर बात करती हुई नजर आईं थीं. फिल्म के रिव्यू सामने आ चुके हैं और ये काफी पॉजिटिव ही हैं.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News