The Diplomat Box Office Collection Day 6: ‘छावा’ जैसी बड़ी फिल्म के पर्दे पर होते हुए जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ सिनेमाघरों में एवरेज कलेक्शन कर रही है. शुरुआत में फिल्म 4 करोड़ से ज्यादा कमा रही थी. वहीं अब ये हर रोज बॉक्स ऑफिस पर 1-1.5 करोड़ का कलेक्शन कर रही है. 14 मार्च को होली के मौके पर रिलीज हुई ‘द डिप्लोमैट’ को पर्दे पर आए अब 6 दिन हो गए हैं और लेकिन फिल्म अब तक अपना आधा बजट भी नहीं निकाल पाई है.
‘द डिप्लोमैट’ ने पहले दिन 4.03 करोड़ रुपए से बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्मने 4.68 करोड़ रुपए कमाए और तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 4.74 करोड़ रुपए रहा. ‘द डिप्लोमैट’ ने चौथे दिन 1.53 करोड़ रुपए और पांचवें दिन 1.51 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. अब फिल्म के छठे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं.
आधा बजट निकालने से कितनी दूर है फिल्म?
जॉन अब्राहम की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ ने रिलीज के छठे दिन 1.40 करोड़ रुपए कमाए हैं. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन अब 17.89 करोड़ रुपए हो गया है. इस कलेक्शन के साथ अब फिल्म अपना आधा बजट निकालने के करीब आ गई है. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो ‘द डिप्लोमैट’ का बजट 50 करोड़ रुपए है.
क्या है फिल्म की कहानी?
‘द डिप्लोमैट’ इंडियन डिप्लोमैट जेपी सिंह की लाइफ से इंस्पायरड फिल्म है. दरअसल दिल्ली की रहने वाली उज्मा अहमद की दोस्ती ऑनलाइन पाकिस्तानी शख्स से होती है जिसके बाद वो उससे मिलने पाकिस्तान चली जाती है. वहां वो शख्स उज्मा से जबरदस्ती शादी कर लेता है और उसे कैद रखता है. उज्मा किसी तरह से उसके कैद से निकलती है और तब जेपी सिंह से उसकी मुलाकात होती है जो उसे पाकिस्तान से भारत वापस लाने के लिए अपनी जी-जान लगा देते हैं.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News