Tej Pratap Yadav-Anushka Yadav Controversy: इन दिनों लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की एक पोस्ट से खलबली मची हुई है. तेज प्रताप यादव ने अनुष्का यादव के साथ तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड बताया था. साथ ही, ये भी बताया था कि वो दोनों 12 साल से रिलेशनशिप में हैं. अब इसके बाद उनके पिता और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित करने का फैसला किया है.
खैर हम इस बारे में बात नहीं कर रहे हैं कि इसके बाद सियासी गलियों में कैसी चर्चाएं उठी हैं, बल्कि हम बात कर रहे हैं तेज प्रताप यादव की ऐसी ही एक और पोस्ट के बारे में जब फिल्मी गलियारों चारों तरफ उन्हें लेकर ही चर्चाएं हो रही थीं. दरअसल तेज प्रताप यादव एक फिल्म लेकर आने वाले थे और वो इस फिल्म में लीड रोल करने वाले थे.
7 साल पहले तेज प्रताप यादव ने किया था फिल्म का ऐलान
साल 2018 में तेज प्रताप यादव ने एक सोशल मीडिया पोस्ट कर अपने चाहने वालों को जानकारी दी थी कि वो एक फिल्म लेकर आ रहे हैं. बाकायदा इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया गया था. फिल्म का नाम ‘रुद्रा: द अवतार’ था.
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 27, 2018
क्या पोस्ट किया था तेज प्रताप यादव ने?
तेज प्रताप यादव ने तब पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था- ‘कमिंग सून’. इस पोस्टर में वो बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आ रहे थे. उन्होंने काला चश्मा पहना हुआ था जिसके फ्रेम में पानी की बूंदें नजर आ रही थीं. बता दें कि ये एक हिंदी फिल्म होने वाली थी.
क्या हुआ ‘रुद्रा: द अवतार’ का?
तेज प्रताप यादव की इस फिल्म का ऐलान उन्होंने 27 जून 2018 को किया था यानी इस बात के करीब 7 साल पूरे हो चुके हैं. हालांकि, इस फिल्म का क्या हुआ, कितनी बनी है और शूटिंग शुरू हुई या नहीं? इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने दी थी तेज प्रताप यादव को बधाई
तब शत्रुघ्न सिन्हा ने भी इसके कुछ दिन बाद ट्वीट करके तेज प्रताप यादव को बधाई दी थी और उनकी सफलता की कामना की थी. उन्होंने लिखा था कि तेज प्रताप यादव को ‘रुद्रा: द अवतार’ के साथ हिंदी फिल्मों में कदम रखने के लिए शुभकामनाएं.
Many congrats Tej Pratap Yadav, former Bihar Health Minister & worthy elder son of a worthy father, RJD Chief & dear family friend, Lalu Yadav, for his foray into Bollywood with his debut Hindi film ‘Rudra-the Avtar! Wishing u gr8 success in a new milestone in ur life’s journey.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) July 4, 2018
भोजपुरी फिल्मों में भी दिख चुके हैं तेज प्रताप यादव
एक्टिंग से तेज प्रताप यादव को कितना प्यार है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने साल 2016 में मंत्री रहने के दौरान एक भोजपुरी फिल्म में भी काम किया था. इस फिल्म का नाम ‘अपहरण उद्योग’ है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News