Tara Sutaria Post: कपूर खानदान के लाडले आदर जैन शादी करने जा रहे हैं. वो अपनी बेस्टफ्रेंड अलेखा आडवाणी से शादी कर रहे हैं. मेहंदी फंक्शन में आदर ने अपनी स्पीच में एक ऐसी बात बोल दी है जिसके बाद से वो बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो अलेखा से प्यार करते थे और चार साल से सिर्फ टाइम पास कर रहे थे. आदर के इस पोस्ट के बाद से वो बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं. आदर अलेखा से पहले तारा सुतारिया को डेट कर रहे थे और उनके साथ रिश्ते को टाइम पास बता दिया है.
एक तरफ जहां आदर अपने कमेंट की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ तारा सुतारिया अपनी शाम बहुत ही शांति से बिता रही हैं. उन्होंने आदर के ट्रोल होने के बाद पहला पोस्ट शेयर किया है.
तारा का पोस्ट हुआ वायरल
तारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने घर की एक फोटो शेयर की है. जिसमें टेबिल पर कैंडिल जल रहे हैं और पास में ढेर सारी किताबें रखी हैं. तारा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- आज शाम के लिए मेरी कंपनी, घर.
तारा की दोस्त से आदर कर रहे हैं शादी
बता दें आदर जैन और तारा सुतारिया ने एक-दूसरे को कई सालों तक डेट किया है. वो हर फंक्शन में साथ में नजर आते थे. कपूर खानदान के हर फंक्शन में तारा मौजूद हती थीं. ये कपल 2023 में अलग हो गया था. दोनों का ब्रेकअप हो गया था. उसके बाद आदर की जिंदगी में अलेखा आईं. अलेखा तारा की दोस्त हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक आदर और तारा के साथ अलेखा उनकी पेरिस ट्रिप पर भी गई थीं.
मेहंदी फंक्शन में सेलेब्स ने की शिरकत
आदर और अलेखा का 19 फरवरी को मेहंदी फंक्शन हुआ था. जिसमें करीना कपूर, करिश्मिा कपूर, आलिया भट्ट, करण जौहर समेत कई सेलेब्स पहुंचे थे. इसी फंक्शन में स्पीच में आदर ने कहा कि वो हमेशा से अलेखा से प्यार करते थे बाकि वो टाइम पास कर रहे थे.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News