तमन्ना भाटिया का नाम साउथ और बॉलीवुड की उन हसीनाओं में शुमार है. जो अपनी एक्टिंग ही नहीं लुक और खूबसूरत से भी फैंस को दीवाना बनाए रखती हैं. लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स तमन्ना की खिंचाई करते हुए नजर आए. दरअसल एक्ट्रेस ने ब्लैक गाउन में अपनी कुछ फोटोज शेयर की थी. जो फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आ रही.
तमन्ना ने शेयर की गॉर्जियस तस्वीरें
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस का ग्लैमरस अवतार देखने को मिला. उन्होंने ग्रे और ब्लैक कलर का एक शिमरी गाउन पहना है. एक्ट्रेस ने ग्लोसी मेकअप और बालों में एक टाइट चोटी बनाकर अपना लुक पूरा किया है. तस्वीरों में एक्ट्रेस इठलाते हुए कैमरा के लिए पोज कर रही हैं.
यूजर्स को रास नहीं आया एक्ट्रेस का लेटेस्ट लुक
एक तरफ तमन्ना का ये लुक उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. वही कुछ यूजर्स एक्ट्रेस को इसके लिए ट्रोल करते भी दिखे. उन्हें एक्ट्रेस का ये स्टाइलिश बिल्कुल पसंद नहीं आया. एक यूजर ने लिखा कि, ‘अपने स्टाइलिस्ट को फायर कर दो..’ दूसरे ने लिखा कि, ‘बिल्कुल भी अच्छी नहीं लग रही हो..’ तीसरे ने कमेंट कर कहा कि, ‘काफी पतली हो गई हो, अब और मत होना’, एक यूजर ने लिखा कि, ‘हेयरस्टाइल बिल्कुल अच्छा नहीं है.’
इस फिल्म में नजर आई थीं तमन्ना भाटिया
वर्कफ्रंट की बात करें तो तमन्ना भाटिया आखिरी बार फिल्म ‘ओडेला 2’ में नजर आई थी. इसके अलावा एक्ट्रेस ने अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म ‘रेड 2’ में आइटम सॉन्ग ‘नशा’ भी किया था. एक्ट्रेस का ये गाना ब्लॉकबस्टर हिट रहा था. इससे पहले उनका ‘स्त्री 2’ का गाना ‘आज की रात’ भी खूब वायरल हुआ था. इसमें उनके डांस मूव्स ने फैंस को दीवाना बना दिया था.
जलपरी बनकर समुद्र में उतरीं मौनी रॉय, कभी ब्लैक तो कभी व्हाइट बिकिनी में दिए सिजलिंग पोज
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News