Swara Bhasker On Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कंगना रनौत के साथ फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ में काम किया था. इसके बाद दोनों कभी साथ पर्दे पर नहीं दिखे. हाल ही में स्वरा ने कंगना के साथ दोबारा काम करने को लेकर बात की. उन्होंने कंगना रनौत की पॉलिटिक्स पर भी राय दी. स्वरा ने कहा कि कंगना की राजनीति अपने खुद के मुद्दों से जुड़ी होती है.
बीबीसी को दिए एक हालिया इंटरव्यू में स्वरा भास्कर ने कंगना रनौत संग दोबारा काम करने से साफ मना किया. उन्होंने कहा- ‘फिलहाल, ऐसा कोई मौका नहीं है और ना ही आने वाला है मुझे और कंगना को. और ये ठीक है. स्वरा ने आगे फिल्में ना मिलने को लेकर कहा- मैं नहीं मानती कि बॉलीवुड के लोग बहुत खराब हैं, क्योंकि मेरे साथ काम नहीं करना चाहते हैं. मैं पूरा बैकग्राउंड समझती हूं. मुझे लगता है कि फीमेल एक्ट्रेसेस बहादुर हैं. मेल एक्टर्स स्मार्टली और सेफ खेलते हैं.’
‘कंगना की राजनीति बहुत पर्सनल मुद्दों…’
राजनीति के मामले में कंगना रनौत के साथ अपनी तुलना होने के सवाल पर स्वरा ने कहा- ‘हम दोनों अपनी राजनीति को लेकर मुखर हो सकते हैं. कंगना की राजनीति बहुत पर्सनल मुद्दों को लेकर रही है. उन्होंने अपने आप को पर्सनली फोकस में रखा है. चाहे बॉलीवुड को लेकर बवाल रहा हो या फिर सुशांत सिंह राजपूत का मुद्दा. उसके बाद भी वो जिस तरीके की बात करती हैं, फार्मर प्रोटेस्ट को लेकर भी, उनकी पूरी राजनीति खुद पर फोकस करने की है.’
‘ मेरी राजनीति ये नहीं है कि मुझे काम नहीं मिल…’
स्वरा ने आगे कहा- ‘मेरे लिए राजनीति एक सामाजिक, सामूहिक बदलाव का प्लेटफॉर्म है. मैंने आज तक ऐसी राजनीति नहीं की है, कोई ऐसा मुद्दा दिया हो जहां खुद को हाइलाइट किया है. मेरी राजनीति ये नहीं है कि मुझे काम नहीं मिल रहा है. मैंने तो कोई मोर्चा नहीं निकाल रही फिल्मों में रोल दिलाने के लिए.’
चुनाव लड़ेंगी स्वरा भास्कर?
स्वरा भास्कर ने आगे चुनाव लड़ने को लेकर भी रुख साफ किया. उन्होंने कहा- ‘अभी तो फिलहाल नहीं. वैसे तो कह नहीं सके. मुझ में एक अच्छी पॉलिटिशनय के गुण अभी नहीं हैं. पॉलिटिक्स में बहुत पेशेंस की जरूरत होती है. कई बार ऐसी बातों के लिए जिनसे सहमत नहीं हैं. यंग नेता लोग हमारी पार्टी में थे, लोग कहते थे कि ऐसा मत बोलो, ये नहीं कह सकती तुम.’
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News