Sushmita Sen Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस आज 49 साल की हो गई हैं और इस मौके पर उन्हें हर तरफ से बधाईयां मिल रही हैं. इस खास मौके पर सुष्मिता सेन की बेटी रेनी सेन ने उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. वहीं एक्ट्रेस ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों और फैंस को जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया अदा किया है.
सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी रेनी सेन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे एक्ट्रेस की फिल्म मैं हूं ना का पॉपुलर गाना तुम्हें जो मैंने गाती सुनी जा सकती हैं. इस वीडियो के साथ रेनी ने एक प्यारा-सा कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने अपनी मां को भगवान की तरफ से मिला सबसे फेवरेट तोहफा बताया है.
रेनी ने मां सुष्मिता को कहा थैंक्यू
रेनी सेन ने लिखा- ‘भगवान से मिले मेरे फेवरेट गिफ्ट, मेरी मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मुझे और अलीसा को बेस्ट लाइफ देने के लिए थैंक्यू. हमें मजबूत, इंडिपेंडेंट वीमेन और सबसे अहम, अच्छा इंसान बनना सिखाने के लिए शुक्रिया. अगर मैं आप से आधा भी बन जाऊं तो मुझे पता चल जाएगा कि मैंने जिंदगी में कुछ कर दिखाया है.’
रेनी सेन ने आगे लिखा- ‘बर्थडे गर्ल, मैं आपसे बेशुमार प्यार करता हूं. ये सबसे शानदार साल है जो कई नए अद्भुत एक्सपीरियंस के साथ आपका इंतजार कर रहा है! दुग्गा दुग्गा मां! आपके बच्चों की तरफ से स्क्विशी हग्स और किसेस.’
सुष्मिता सेन ने बर्थडे विशेज के लिए फैंस को कहा शुक्रिया
वहीं सुष्मिता सेन ने भी इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपने चाहने वालों को बर्थडे पर बधाई देने के लिए थैंक्यू कहा है. इस दौरान उनके साथ उनकी दोनों बेटियां रेनी सेन और अलीसा सेन भी दिखाई दीं. एक्ट्रेस ने कहा- ‘मैं आप लोगों से बहुत प्यार करती हूं. मेरे दिन को इतना खास बनाने के लिए आप सभी का शुक्रिया.’
सेलेब्स ने विश किया सुष्मिता को हैप्पी बर्थडे
बता दें कि सुष्मिता सेन को कई बॉलीवुड सेलेब्स ने पोस्ट कर बर्थडे विश किया है. काजोल से लेकर शिल्पा शेट्टी और रकुल प्रीत सिंह तक ने मिस यूनिवर्स रहीं हसीना को खूब सारी शुभकामनाएं दी हैं.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News