अपनी बहन की शादी में गोविंदा से मिली थीं सुनीता: बोलीं- उस वक्त मैं 9वीं में थी, मैंने उन्हें इंप्रेस करने का चैंलेज लिया था

spot_img

Must Read




28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गोविंदा की पत्नी सुनीता ने बताया है कि उनकी बहन की शादी गोविंदा के मामा से हुई थी और इसी शादी में उन्होंने गोविंदा को पहली बार देखा था। इस वक्त वे 9 वीं क्लास में थीं और गोविंदा B.COM लास्ट ईयर में थे।

टाइमआउट विद अंकित पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने कहा, ‘मेरे बहन की शादी गोविंदा के मामा आनंद सिंह के साथ हुई थी। इसी शादी में पहली बार मैंने उसे देखा था। मेरे जीजा जी ने कहा कि गोविंदा बहुत ही सिंपल आदमी है, जो अपनी मां से बहुत ज्यादा प्यार करता है।

जीजा जी ने यह भी कहा कि कोई भी लड़की गोविंदा को इंप्रेस नहीं कर सकती है। मैंने सोचा कि ऐसा क्या है कि कोई भी लड़की इस लड़के को इंप्रेस नहीं कर सकती है। मैंने जीजा जी से कहा कि मैं कर सकती हूं। तब उन्होंने ऐसा करने के लिए मुझे चैंलेज दे दिया।’

इस दिन शुरू हुआ सुनीता-गोविंदा का अफेयर…

गोविंदा को पहली फिल्म तन बदन का ऑफर आनंद ने ही दिया था। उन्होंने सुनीता को भी फिल्म की लीड एक्ट्रेस का रोल ऑफर किया था, हालांकि उन्होंने मना कर दिया था। इसके बाद इस रोल में खुशबू सुंदर को कास्ट किया गया था।

इस घटना पर सुनीता ने कहा, ‘फिल्म के मुहूर्त के दिन मैं, मेरा भाई और गोविंदा कार से जा रहे थे। भाई हम दोनों के बीच बैठा था। जब मैंने अपना हाथ हेडरेस्ट पर रखा तो मैंने वहां गोविंदा का भी हाथ देखा। मुझे एहसास हुआ कि वह मुझे छूने की कोशिश कर रहा है। फिर इस तरह हमारा अफेयर शुरू हुआ।’

18 साल की उम्र में सुनीता ने की थी शादी

सुनीता ने बताया कि शादी से पहले गोविंदा और उन्होंने 3 साल तक डेट किया था। सुनीता ने कहा, ‘18 साल की उम्र में मेरी शादी हो गई थी और 19 की उम्र में मैं मां बन गई थी।’





Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -