Suhana Khan Birthday Wishes: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुहाना खान अपनी एक्टिंग की वजह से हर जगह छाई रहती हैं. वो बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं और फैंस उनकी दूसरी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. शाहरुख खान की बेटी सुहाना आज अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं. सुहाना को बर्थडे पर उनके दोस्त स्पेशल फील करवाते हैं. इस साल भी उनकी गर्ल गैंग ने उन्हें स्पेशल अंदाज में बर्थडे विश किया है. अनन्या पांडे और शनाया कपूर ने सुहाना के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किया है.
अनन्या पांडे और शनाया कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुहाना के साथ क्यूट फोटो शेयर की हैं. ये फोटोज खूब वायरल हो रही हैं. फैंस को भी ये फोटोज बहुत पसंद आ रही हैं.
अनन्या-शनाया ने लुटाया प्यार
अनन्या ने एक ग्रुप फोटो शेयर की है. जिसमें सुहाना छोटे भाई अबराम को हग करती नजर आ रही हैं और अनन्या-शनाया साथ में खड़े होकर पोज दे रही हैं. सभी से चैंपियंस की ट्रॉफी पहनी हुई है. अनन्या ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे मेरी स्वीट लिटिल सुजीपाइ. तुम जैसा कोई भी नहीं है. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं.’ वहीं शनाया ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की है. उन्होंने लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे सिस्टर.’
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा भी सुहाना खान की अच्छी दोस्त हैं. उन्होंने सुहाना के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे टू द बेस्ट.
सुहाना के लिए ये बर्थडे खास होने वाला है. उन्होंने अपनी बिग स्क्रीन डेब्यू फिल्म किंग की शूटिंग शुरू कर दी है.पहली बार सुहाना खान अपने पापा शाहरुख खान के साथ नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ, अरशद वारसी, जयदीप अहलावत और अभय वर्मा भी अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. मुंबई शेड्यूल के बाद टीम यूरोप शूट के लिए जाने वाली है. ये फिल्म अगले साल अक्टूबर से दिसंबर के बीच सिनेमाघरों पर रिलीज हो सकती है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News