‘स्त्री 3’ की रिलीज डेट हुई अनाउंस, मैडॉक फिल्म्स ने कंफर्म की 8 हॉरर फिल्में

Must Read

Horror-Comedy Films In Pipeline: 2025 और उससे आगे आने वाले साल सिनेमा लवर्स के लिए शानदार होने वाले हैं. खासकर हॉरर-कॉमेडी और सुपरनैचुरल फिल्में पसंद करने वाले दर्शक अपने कैलेंडर को मार्क कर लें, क्योंकि आने वाले इन 4 सालों में आपको डर और कॉमेडी से भरपूर फिल्मों का फुल डोज मिलने वाला है. मैडॉक फिल्म्स ने ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘स्त्री 2’ के सीक्वल ‘स्त्री 3’ समेत 8 हॉरर-कॉमेडी और सुपरनैचुरल फिल्में कंफर्म कर दी हैं.

साल 2024 में मैडॉक फिल्म्स ने ‘स्त्री 2’, मुंज्या और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया जैसी मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और अब मैडॉक फिल्म्स सिनेमाई यूनिवर्स का विस्तार करने के लिए तैयार है. अगले चार सालों में मैडॉक फिल्म्स 8 हॉरर-कॉमेडी और सुपरनैचुरल फिल्में लेकर आ रही हैं जिनकी रिलीज डेट प्रोडक्शन हाउस ने अभी ही अनाउंस कर दी है.

2025
साल 2025 में मैडॉक फिल्म्स की दो हॉरर फिल्में पर्दे पर आएंगी. आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ‘थामा’ का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म इसी साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. दूसरी फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ है जो 31 दिसम्बर, 2025 को रिलीज होगी.

2026
वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘भेड़िया’ ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था. अब फिल्म का सीक्वल अनाउंस हो गया है. ‘भेड़िया 2’ अगले साल 14 अगस्त, 2026 को थिएटर्स में दस्तक देगी. वहीं फिल्म ‘चामुंडा’ 4 दिसंबर को पर्दे पर आएगी.

2027
स्त्री और ‘स्त्री 2’ की कामयाबी के बाद अब मेकर्स ने ‘स्त्री 3’ अनाउंस कर दी है. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म का तीसरा सीक्वल 13 अगस्त 2027 को रिलीज होगा. वहीं शरवरी वाघ और अभय वर्मा की हिट फिल्म ‘मुंज्या’ का सीक्वल ‘महा मुंज्या’ भी कंफर्म हो गया है. ये फिल्म 24 दिसंबर 2027 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

2028
साल 2028 में मैडॉक फिल्म्स दो शानदार फिल्में लेकर आ रहा है. फिल्म ‘पहला महायुद्ध’ 11 अगस्त, 2028 को रिलीज होगा. इसी साल दिवाली पर फिल्म का दूसरा पार्ट ‘दूसरा महायुद्ध’ भी पर्दे पर आ जाएगी जिसकी रिलीज डेट 18 अक्टूबर बताई गई है.

दिनेश विजान ने बताया क्या है ‘मिशन’
मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स के दूरदर्शी, दिनेश विजान ने इन 8 फिल्मों को लेकर एक स्टेटमेंट दिया है. उन्होंने कहा- ‘मैडॉक में हमारा मिशन हमेशा कुछ नया करना और मनोरंजन करना रहा है. हमने आकर्षक चरित्र तैयार किए हैं जो दर्शकों को पसंद आते हैं और भारत की समृद्ध संस्कृति पर आधारित है. इस गहरे संबंध ने हमारी कहानियों को न सिर्फ रेलवेंट बना दिया है, बल्कि सार्थक भी बना दिया है.’

एक सिनेमैटिक यूनिवर्स बनाने की तैयारी में मैडॉक फिल्म्स
दिनेश विजान ने आगे कहा- ‘एक इमोशनल और डेडीकेटेड फैन बेस के साथ, हम अब कुछ और भी बड़ा करने के लिए मंच तैयार कर रहे हैं. एक सिनेमैटिक यूनिवर्स अविस्मरणीय कैरेक्टर और उनकी कहानियां, जो पहले कभी नहीं देखी गईं. हम 2028 और उससे आगे की इस जर्नी पर दर्शकों को ले जाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते और हम अभी शुरुआत कर रहे हैं.’

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -